Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सिंघानी ग्राम  टोले से अवैध अफीम के साथ दो तस्कर चढ़े चतरा पुलिस के हत्थें 
 

7/25/2025 7:19:26 PM IST

88
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Chatara  : पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र  के सिंघानी ग्राम के टोले से अवैध अफीम के साथ दो तस्कर पकड़े गए।पुलिस कप्तान सुमित अग्रवाल को गुप्त सूचना मिली थी कि पत्थलगड्डा थाना क्षेत्र के सिंघानी ग्राम टोले के ललकीमाटी रोड में अवैध अफीम की खरीद बिक्री की जा रही है उक्त सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया, छापामारी दल के द्वारा पत्थलगड्डा थाना अंतर्गत सिंघानी ग्राम टोला के लालकीमाटी से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति सोनु कुमार यादव उर्फ प्रमोद यादव 24 वर्ष पिता सुरेश यादव ग्राम मेराल  थाना -- पत्थलगड्डा , वहीं पीयूष कुमार 18 वर्ष , पिता प्रवीण दांगी ग्राम तेतरिया थाना पत्थलगड्डा जिला चतरा वर्तमान पता ग्राम शिवपुरी गली नंबर 17 पेलावल,जिला हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। दोनों के पास से कुल 3,260 किलोग्राम अवैध अफीम एवं अन्य सामान बरामद किया गया।जिसमें 03 मोबाइल, 02 लैपटॉप, 01 मोटरसाइकिल , 01वजन करने वाला मशीन , 01 स्टील का डब्बा , 01 काला बैग , एवं अन्य सामान बरामद किया गया। छापा मारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया शुभम कुमार खंडेलवाल , थाना प्रभारी पत्थलगड्डा राकेश कुमार,अवर निरीक्षक विजय कुमार,अरविंद कुमार रविदास तथा ए एस आई घनश्याम प्रसाद सिंह व सशस्त्र बल शामिल  थें। 
 
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमलापति पांडेय की रिपोर्ट