Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सब इंस्पेक्टर के संदिग्ध हालत मे मौ-त, पंखा मे फन्दा लगाकर की आत्म-ह-त्या

8/31/2025 2:01:34 PM IST

53
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : बिहार के ग़या जी मे बीएमपी 3 पर तैनात सब इंस्पेक्टर के संदिग्ध हालत मे मौत। बैरक के कमरे मे पंखे मे लटका मिला शव। परिजनों ने लगया हत्या का आरोप। हम आपको बता दे कि मृतक की पहचान सारण जिले के गंगाजल के निवासी राजेश कुमार सिंह के तौर पर हुई है। वही इस संदर्भ मे मृतक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह के बहन संगीता सिंह ने बताया कि कल रात्री मे हमे सूचना मिली कि मेरे भाई की मौत हो गई है। जब हम आज बैरक के रूम मे पहुचे तो देखे कि मेरे भाई पंखे से लटका हुआ है, और कमरे मे सामान बिखरे पड़े थे। पांच से छह लोगों के पैर का चिन्ह भी है। उन्होंने यह भी कहा की मेरे भाई के द्वारा हमलोगों को बराबर सूचना देता था कि बैरक के कमांडेंट के द्वारा बार बार उन्हें टॉर्चर और धमकी दिया जाता था। जिससे मेरा भाई हमेशा मानसिक तनाव मे रहता था और कहता था कि मेरे साथ कोई अनहोनी ना हो जाए। इसलिए हमे पूरा यकीन है कि मेरा भाई आत्महत्या नहीं किया है उसकी हत्या किया गया है। इसलिए हम पुलीस प्रशासन से मांग करते है सही तरीके से जांच कर उचित कारवाई की जाए। वही इस मामले पर एसआई उमेश कुमार ने बताया कि हमे सूचना मिली कि बीएमपी 3 मे एक जवान ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया है और जब हम घटना स्थल पर पहुचे तो देखा पंखे मे फंदे लगाकर आत्महत्या कर लिया।  पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल मे लाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि आत्महत्या है या हत्या पुलीस जांच कर रही है जांच कर उचित कारवाई की जाएगी। 
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट