Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मानवता की हदें हुई पार, चार नाबालिकों को चोरी करने के दोष में गाँव के चौराहे पर की पिटाई, फिर हाथ बाँधकर घुमाया गाँव

7/27/2025 2:50:54 PM IST

98
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Munger : बरियारपुर प्रखंड के गंगा पार हरिणमार थाना क्षेत्र के झौवाबहियार गांव में एक व्यक्ति के घर से लगभग 25 किलो मटर दाना की चोरी हो गयी। जब पता लगाया गया तो गांव के एक नाबालिग को शनिवार को पकड़ा गया। उसने चोरी करने की बात न सिर्फ कबूल किया, बल्कि अपने साथ चोरी में शामिल तीन अन्य नाबालिग दोस्तों का नाम भी बताया। फिर क्या था एक-एक कर तीन अन्य बच्चों को उसके घर से पकड़ कर गांव के चौराहे पर लाया गया। जहां पहले चारों की पिटाई की गयी। जिसके बाद चोरों के हाथों को रस्सी से बांध दिया गया और पूरा गांव घुमाया गया। गांव धुमाने के दौरान गांव के कुछ अन्य किराना दुकानदार व लोगों ने भी अपने-अपने हुए चोरी का टिकरा इन नाबालिगों के सर मंड दिया। जब चारों को रस्सी में बांध कर गांव घुमाया जा रहा था, तो चारों के आंखों से आंसू निकल रहे थे। चारों को लग रहा था कि उसने कितना बड़ा अपराध किया जो ग्रामीण इस क्रुर सजा के हकदार हमें बना दिया। इस पूरे घटना का 20 सैंकेंड का वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं ग्रामीण कमल किशोर ने बताया कि गांव में एक के यहां मटर की चोरी हुई थी। जिसको ले इन चारों को ऐसे घुमाया गया ताकि वे दुबारा ऐसा नहीं करें। वहीं पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि वीडियो उनको भी मिला है। जिसकी जांच करायी जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई की जायेगी। कानून हाथ में लेने की छूट किसी को नही हैं।
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो. इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट