Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

और वन विभाग ने लाठी-डंडों से जोरदार पिटाई कर घायल बंदर को किया पिंजरे में बंद 

7/27/2025 4:09:01 PM IST

100
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Bokaro : वन प्राणियों का रक्षक होता है वन विभाग पर जब वे हीं वन पशुओं के प्रति बेरहम हो जाय तो उनका भागवान मालिक है। यह सच्ची घटना पड़ोसी क्षेत्र बोकारो के एक बेजुबान बंदर की है। सनातन धर्म में बंदर हमारे पूज्य रहें हैं हमारी धर्म ग्रंथ राम चरित्र मानस में भगवान हनुमान भी बंदर प्रजाति से थें जिन्हें आज भी संकट मोचन की संज्ञा दी जाती है तथा हर सनातनी संकट के समय भगवान हनुमान को याद करता है। उन्होंने इस सृष्टि के संचालक भगवान विष्णु को संकट से उबारा था। यह और बात है कि गलतियां जब समझदार इंसान  से हो सकती तो अगर किसी बंदर से हो गई तो उसमे अनर्थ क्या हुआ कि उसके साथ अपराधी तुल्य व्यवहार किया जाय ? 
 
ऐसे लिया वन विभाग ने बंदर को नियंत्रण : 
 
बोकारो  में एक बंदर को काबू करने के लिए उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि बंदर ने कुछ लोगों को काट लिया था, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम पहुंची। आरोप है कि वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए लाठी-डंडों से उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बंदर को पिंजरे में कैद कर दिया गया। 
 
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल :
 
बंदर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि वन विभाग के कर्मचारी बंदर को लाठी-डंडों से पीट रहे हैं। इस घटना ने वन्यजीव प्रेमियों और आम जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है।   
 
वन विभाग की कार्रवाई पर उठ रही है अंगुलियां :
 
वन विभाग की कार्रवाई पर सवाल अर्थात अंगुलियां उठ रही  हैं कि क्या बंदर को पकड़ने के लिए इतनी बेरहमी से पिटाई करना जरूरी था ? वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंदर को पकड़ने के लिए यह कार्रवाई जरूरी थी, लेकिन विपक्षी दलों और वन्यजीव प्रेमियों का कहना है कि बंदर को पकड़ने के लिए अन्य तरीके भी हो सकते थे। यह कहना है संबंधित सूचना देने वाले एक समाज सेवक राणा प्रताप का। उन्होने कहा कि मेरे सूचना देने का मतलब यह नहीं था कि उक्त बंदर की बेरहमी पूर्वक पिटाई कर उसे घायल कर दिया जाय। और पिटाई भी कौन करे जिसके कंधे पर उसकी रक्षा की जिम्मेवारी अर्थात वन विभाग। 
 
आगे की कार्रवाई :
 
वन विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। बंदर को वन विभाग की देखरेख में रखा गया है और उसके इलाज की व्यवस्था की जा रही है।
 
 
बोकारो से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज शर्मा की रिपोर्ट