Date: 17/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

भारत की पहली ट्रांसजेंडर कथक नर्तकी देवेंद्र एस. मंगलामुखी उर्फ़ देविका देवेन्द्र

7/28/2025 4:32:34 PM IST

124
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By – Vikash 
 
Delhi : भारत की पहली ट्रांसजेंडर कथक नर्तकी देवेंद्र एस. मंगलामुखी (Devendra S Manglamukhi) ने समाज की पुरानी मान्यताओं और भेदभाव के बावजूद कथक की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। गुलाबी रंग ही नहीं, उनका सफर भी बेहद साहसिक रहा, अत्याचार, निंदा और परिजनों का बहिष्कार उनके जीवन का हिस्सा बने, लेकिन उन्होंने कथक की 18 साल की अथक मेहनत और प्रशिक्षण के बाद, कई अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने बुलंदशहर महोत्सव जैसे सांस्कृतिक आयोजनों में खुले मंच पर अपने नृत्य से जनता का ज़ोरदार समर्थन पाया, जहाँ दर्शकों ने तालियों से उन्हें यादगार मंच दिया। उनके संघर्ष ने न सिर्फ कला के प्रति उनकी प्रतिबद्धता साबित की, बल्कि यह भी संदेश दिया कि लिंग आधारित पूर्वग्रहों को कला के माध्यम से चुनौती दी जा सकती है, और आज देवेंद्र एक समर्पित शिक्षक के रूप में LGBTQ+ समुदाय के भीतर अन्य ट्रांस व्यक्तियों को कथक सीखने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित कर रही हैं। उत्तर प्रदेश ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड में राज्य कार्यकारी सदस्य सलाहकार के रूप में भी कार्यरत हैं और भाजपा से संबद्ध हैं। मंगलामुखी का मानना है कि सभी समान हैं और लिंग के आधार पर कोई भेदभाव या कलंक नहीं होना चाहिए. उनका लक्ष्य एक ऐसा प्रभाव देखना है जहां लोग पहले उन्हें इंसान के रूप में समझें और फिर लिंग के आधार पर उनका मूल्यांकन करें. वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के लिए एक नृत्य विद्यालय खोलने की भी योजना बना रही हैं। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क