Date: 01/09/2025 Monday
ABOUT US
ADVERTISE WITH US
Contact Us
Koylanchal Live
बड़ी खबरें
देश प्रदेश
राज्य
MUMBAI
महाराष्ट्र
राजस्थान
गुजरात
उत्तराखंड
पश्चिम बंगाल
तमिलनाडु
ओडिशा
पंजाब
झारखण्ड
उत्तर प्रदेश
जम्मू कश्मीर
दिल्ली
आंध्र प्रदेश
बिहार
छत्तीसगढ़
MADHYA PRADESH
राजधानी
रांची
पटना
लखनऊ
राजनीति
अपराध जगत
स्पोर्ट्स
वर्ल्ड न्यूज़
बिज़नेस
इंटरटेनमेंट
कोयलांचल लाइव TV
फोटो गैलरी
पितृपक्ष मेले को लेकर इस बार गयाजी में नगर निगम की हाईटेक तैयारी
7/28/2025 6:28:59 PM IST
101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
gya jee :
गयाजी में आगामी 6 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के सफल संचालन के लिए नगर निगम व्यापाक व हाईटेक तैयारी में जुटी है। इसी क्रम में सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने संबंधित पदाधिकारियों व गयापाल पुरोहित के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर और देवघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में रास्ते मैं जहां भी मरामाती की आवश्यकता व कार्य अभी से ही दुरुस्त किया जाए, इसके अलावा, घाटों की साफ सफाई, सुलभ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लें। इसके बाद मेयर व पूर्व डिप्टी और नगर आयुक्त सूर्यकुंड तालाब, अंदर गया, चाँदचौरा सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया। मेयर विरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेले पर नगर निगम की व्यापक व हाईटेक तैयारियां की जा रही है। सभी कामों का आज निरीक्षण किया गया। मेला क्षेत्र में जो भी कमी दिखीं, उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। नगर निगम इसबार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने कटिबद्ध व कृतसंकल्पित हैं। मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई के साथ, तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते मशीनरी पनशाल की व्यवस्था की है। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्क लाइट, जलापूर्ति सहित अन्य हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगे। अतिथि देवो भव: के तर्ज पर तीर्थयात्रियों की स्वागत किया जाएगा। सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने गयाजी के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि नगर निगम सभी के सहयोग से गया को गयाजी बनाने में अहम भूमिका निभाया है, उसी प्रकार राजकीय मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित हो इसबार निगम के स्टैंडिंग व बोर्ड से निर्णय लेकर केंद्र व बिहार सरकार को चिठ्ठी के माध्यम पहल कराएंगे। उन्होंने कहा है कि धार्मिक नगरी गयाजी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए पिंडदान करने आते हैं। लिहाजा गयाजी की प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित किया जाए। इसबार नगर निगम तीर्थयात्रियों की सुविधा विशेष के साथ साथ हाईटेक तरीके कर रही है। वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना है, जिसके लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियों को युद्धस्तर पर कर रही है। पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य सुविधाएं मुकम्मल होगी। इसके साथ ही नई पहल करते हुए कुंभ की तरह फल्गु नदी की साफ-सफाई वोट की जरिए किए जाएंगे। ताकि तीर्थयात्रियों के पिंड से फल्गु नदी दूषित न हो पाएं। इसके अलावे जगह जगह सेल्फी प्वाइंट बेहतर बनाए जाएंगे और कुंड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए थीममेटिक पेंटिंग की जाएगी। सीता कुंड से गेट तक और विष्णुपद मंदिर से चाँदचौरा तक डेकोरेटिव लाइट्स लगाए जाएंगे। आज निरीक्षण के क्रम जो भी छोटी-मोटी कमियां दिखी उसे ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिए गए हैं।
मौके पर विष्णुपद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल, मंदिर कमेटी के सचिव कजाधर लाल पाठक, महेश लाल गुपुत, मणिलाल बारिक, प्रेम नाथ टईया, समाजसेवी अनिल स्वामी, समाजसेवी रजनीश कुमार झुन्ना, बबन बारिक अन्य मौजूद थे।
गया जी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट
Disclaimer:
Tags:
0 comments. Be the first to comment.
सम्बंधित खबरें
#
पूर्व डिप्टी मेयर के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ता पटना के लिए रवाना,मतदाता अधिकार यात्रा के समापन कार्यक्रम में होंगे शामिल
#
खैरीडीह में अवैध पत्थर उत्खनन,बिना चलान धड़ल्ले से माफियाओं का कारोबार जारी
#
अशोक चौधरी के घर पर हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अनंत सिंह की मुलाकात, अनंत सिंह, ललन सिंह रोड शो में भी हुए थे शामिल
#
गणपति के लड्डू की लगी 70 हजार की बोली, विजय लक्ष्मी का परिवार बना विजेता
#
करना अखरा समिति करेगी करमा महोत्सव का आयोजन, सांसद विधयक करेंगे शिरकत
ट्रेंडिंग न्यूज़
#
ब्यूटी पार्लर में सिंघम ने की छापेमारी, मची भगदड़
#
अधिकारीयों के नाक के नीचे से हो रहा अवैध खनन, कानून को ताख में रखकर धड़ल्ले से चला रहे खदान
#
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बच्चों का नि:शुल्क हृदय उपचार और सर्जरी की सुविधा -सीएम नीतीश कुमार
#
और गया जी लुटुआ मासूम दुष्कर्म मामले में कांग्रेस पार्टी ने ले ली अपनी इंट्री
#
स्वास्थ्य मंत्री की कार को रोक आशा कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन , पुलिस से नोक- झोंक के बाद काफी मशक़्क़त से मुक्त हो पाए मंत्री