Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अधिकारीयों के नाक के नीचे से हो रहा अवैध खनन, कानून को ताख में रखकर धड़ल्ले से चला रहे खदान

8/30/2025 2:40:33 PM IST

67
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Giridih : राजधनवार थाना क्षेत्र खैरीडीह गांव में वारिश स्टोन नामक खदान में पत्थर माफियाओं ने कानून को ताख में रखकर धड़ल्ले से पत्थर खदान चला रहा है। लगभग 6 लाख सीएफटी का चलान DGMS कोडरमा में जमा रहने के बावजूद बिना चलान के उत्खनन कर ट्रांसपोर्टेशन किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जितने भी विभागीय वरीय पदाधिकारी जैसे गिरिडीह उपायुक्त, खोरिमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी , गिरिडीह जिला खनन पदाधिकारी , DGMS कोडरमा में लिखित शिकायत भी किया गया, लेकिन अधिकारियों के कानो में जू तक नहीं रेंगता, इस पत्थर खदान का CA, पॉल्यूशन नहीं है। DGMS के अधिकारी के द्वारा विस्फोट (ब्लास्टिंग )पर रोक लगाया गया है, क्योंकि 50 मीटर के नजदीक ग्रामीणों का घर है। 
 
गिरिडीह से कोयलांचल लाइव के लिए नरेश गोस्वामी की रिपोर्ट