Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमेरिका में बंदूकधारी का कमाल , पुलिस अधिकारी समेत चार की ले ली जान,उसके बाद उड़ा ली खुद को भी 

7/29/2025 4:57:51 PM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Nyuyaurk : अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहट्टन के पार्क एवेन्यू में एक गगनचुंबी इमारत में घुसे बंदूकधारी ने एक पुलिस अधिकारी समेत चार लोगों के जिस्मों को छलनी कर दिया। यह घटना सोमवार  शाम की है। अंत  में पुलिस की गोली से घायल संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को भी गोलीमार कर आत्महत्या कर ली। न्यूयॉर्क पोस्ट की खबर के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सोमवार की शाम एआर-15 राइफल लेकर घुसे व्यक्ति ने गगनचुंबी इमारत में घुसकर गोलियों की बौछार कर डाली । वहां हुई इस गोलीबारी में न्यूयॉर्क शहर के एक पुलिस अधिकारी सहित  चार लोगों की मौत हो गई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल संदिग्ध बंदूकधारी ने खुद को भी गोली मार ली। इस गोलीबारी में मारे गए पुलिस अधिकारी की पहचान 36 वर्षीय दीदारुल इस्लाम के रूप में हुई है। जो कि ब्रोंक्स पुलिस थाने में तैनात थे। पुलिस अधिकारियों ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस्लाम साढ़े तीन साल से पुलिस विभाग में थे। फिलहाल वह 345 पार्क एवेन्यू स्थित इस गगनचुंबी इमारत में तैनात थे। इस इमारत में ब्लैकस्टोन निवेश फर्म का मुख्यालय है। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।न्यूयॉर्क की पुलिस कमिश्नर जेसिका टिश ने बताया कि हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तमुरा के रूप में हुई है। वह लास वेगास का रहने वाला है। उसने यह खूनखराबा 33वीं मंजिल पर किया। इसके बाद खुद भी गोलीमार कर जान दे दी। टिश ने कहा कि उसकी गाड़ी सोमवार शाम 4:24 बजे कोलंबिया (न्यू जर्सी) में देखी गई थी।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क