Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

17 साल बाद लौटा 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi' सीजन 2 की धमाकेदार एंट्री

7/30/2025 2:36:18 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
स्टार प्लस के आइकॉनिक शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' ने 17 साल बाद फिर से वापसी की है और इस बार भी शो के पहले ही एपिसोड ने दर्शकों के दिलों में पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। सीजन 2 का प्रीमियर 29 जुलाई को रात 10:30 बजे स्टार प्लस और जियो सिनेमा पर हुआ, जिसमें स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय ने अपने प्रतिष्ठित किरदार तुलसी और मिहिर विरानी के रूप में शानदार वापसी की। जैसे ही शो शुरू हुआ और तुलसी को शांति निकेतन में दरवाज़ा खोलते हुए देखा गया, सोशल मीडिया पर पुरानी यादों की बाढ़ आ गई। 
वापसी के बाद ही लोगों में बढ़ा क्रेज
एक्सप पर फैंस ने भावनाओं से भरे कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा, 'कोई भी शब्द इस एहसास को बयां नहीं कर सकता... यह शुद्ध पुरानी यादें हैं। टेलीविजन का वह सुनहरा युग लौट आया है!' एक अन्य फैन ने तुलसी की स्क्रीन पर वापसी पर उत्साह जताते हुए लिखा, 'तुलसी में आज भी वही शान और गरिमा है। दरवाज़ा खोलने का वो दृश्य और पुराने टाइटल सॉन्ग के साथ परिचय… आइकॉनिक!' कुछ दर्शकों ने तो अपनी भावनाएं रोक नहीं पाईं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं बच्चों की तरह रो रहा था... इस टाइटल ट्रैक से कई यादें जुड़ी हैं। तुलसी और सविता की सास-बहू की जोड़ी, पारिवारिक मूल्य और बीजीएम... बिल्कुल ओरिजिनल फीलिंग। 
पुराने किरदारों की वापसी ने बढ़ाई शो की चमक
एक अन्य यूजर ने मजाक में लिखा, 'मिहिर, प्लीज इस बार कोई अफेयर मत करना और बिना शादी के बच्चे मत करना। अब कुछ तो रहम करो!' शो में पुराने सितारों की वापसी से फैंस बेहद खुश हैं। हितेन तेजवानी और गौरी प्रधान की जोड़ी यानी करण और नंदिनी को देख दर्शक भावुक हो गए। एक यूजर ने लिखा, 'करण और तुलसी का रिश्ता वाकई बहुत अनमोल था। करण-नंदिनी की केमिस्ट्री अब भी वैसी ही है।' एक दर्शक ने नोट किया कि जहां बाकी शो 2-3 साल में पीढ़ी बदल देते हैं, वहीं केएसबीकेबीटी 2 में असल समय के साथ बदलाव दिखाए गए हैं, जिससे किरदारों का ग्रोथ ऑर्गेनिक लगता है। शो में 25 साल का जेन्युइन टाइम जंप देखने को मिला है।
KSBKBT का इतिहास
2000 से 2008 तक चलने वाला 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' एकता कपूर के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स का सुपरहिट शो था, जिसने भारतीय टेलीविजन की परिभाषा ही बदल दी थी। स्मृति ईरानी की तुलसी भारतीय बहू का चेहरा बन गई थीं और शो के प्रसारण समय पर लोग अपनी दिनचर्या बदल लिया करते थे। इस नए सीजन में पुराने चेहरों के साथ-साथ नए कलाकार भी जुड़े हैं। जहां केतकी दवे, कमालिका गुहा ठाकुरता, हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान और शक्ति आनंद जैसे कलाकार अपनी पुरानी भूमिकाओं में लौटे हैं, वहीं रोहित सुचांती, अमन गांधी, शगुन शर्मा और तनिषा मेहता जैसे नए चेहरे भी शामिल हुए हैं।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क