Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

द ग्रेट लाइब्रेरी में अध्ययन कर छात्रा बंदना ने पायी जे पी एस सी में झारखंड में 170 वां  रैंक,हुई सम्मानित 
 

7/31/2025 4:56:51 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
 
Dhanbad  :जे पी एस सी में द ग्रेट लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाली छात्रा बंदना कुमारी को झारखंड में 170 वां  रैंक लाकर अपने परिवार के साथ-साथ अपने क्षेत्र अपने लाइब्रेरी एवं  शिक्षकों का भी नाम रोशन किया।  बी. एस.एस महिला महाविद्यालय कॉलेज की प्राचार्य डॉ करुणा ने उसे अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। उसके बाद मिठाई खिलाकर उन्होंने बंदना कुमारी को ग्रामीण प्रवेश से निकलकर धनबाद द ग्रेट लाइब्रेरी में रहकर पढ़ाई करके सफलता हासिल करने के लिए बधाई दी। पूरे लाइब्रेरी में जश्न का माहौल था और सभी को मोटिवेशन भी मिल रहा था। बंदना कुमारी ने बताया कि सपने जरूर देखें और अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत करें। मैं ग्रामीण क्षेत्र से आती  हूं फिर भी अपने लक्ष्य को बहुत ऊंचा राखी और मेरे माता-पिता का सपोर्ट भी बहुत रहा है। जिसके कारण अपना लक्ष्य अर्जित की और इसमें हमारे शिक्षक गण का सहयोग और आशीर्वाद भी  मुझे मिला है जिसके  कारण मैं यह मुकाम हासिल कर पायी।
 
 
द ग्रेट लाइब्रेरी के संचालक मनोज कुमार सिंह ने वंदना कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस मौके पर घोषणा किया कि इस लाइब्रेरी में अध्ययन करने वाले छात्र छात्राओं  के लिए घोषणा करते हुए कहा कि  इस द ग्रेट लाइब्रेरी के जितने भी छात्र-छात्राएं भविष्य में सफलता अर्जित करेंगे उनका फीस 50 प्रतिशत तक इनाम के रूप में वापस कर दिया जाएगा। इस खुशी के मौके पर  बीएस एस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के प्रो राजीव, डेविड सर, एनी मैडम, राजीव तिवारी, दीपक कुमार, आकाश कुमार, पीयूष झा, रवि सर, सफीक सर तथा  रविंद्र मिश्रा सहित अन्य सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क