Date: 01/08/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में मनी तुलसीदास जयंती सह सस्वर पाठ प्रतियोगिता 

7/31/2025 7:48:44 PM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में तुलसीदास की जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें धनबाद जिला के 13 विद्यालयों ने भाग लिया। अतिथि परिचय विद्यालय के प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा ने कराया एवं कार्यक्रम की भूमिका रखी । उन्होंने कहा कि तुलसीदास लोकनायक कवि हैं उनकी रचनाएं आध्यात्मिकता से लोगों को जोड़ती हैं ,इससे मनुष्य के हृदय में मनुष्यता एवं देवत्व का भाव जगता है। विद्यालय के अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें प्रतिदिन हनुमान चालीसा पढ़ना चाहिए और अच्छी संगति करनी चाहिए ।जिस तरह चंदन के वृक्ष से सर्प लिपटे होते हैं बावजूद इसके चंदन पर सर्प के विष का प्रभाव नहीं पड़ता ,हमें भी इसी तरह का आचरण करना चाहिए। जिन विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया उनमें डीएवी कोयला नगर, सरस्वती विद्या मंदिर भूली, जे एन एम एस डिगावाडीह ,धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, सिंबोसिस पब्लिक स्कूल, वीणा बाल विकास विद्यालय ,किड्स गार्डन झरिया, डी ए वी अलकुशा, सरस्वती विद्या मंदिर भूली नगर एवं डी ए वी सिंदरी के नाम शामिल है। उक्त विद्यालयों के प्रतिभागियों ने हनुमान चालीसा का सस्वर पाठ किया एवं सबों का मन मोह लिया। कुछ घंटे तक तो राजकमल का कलावती सभागार पूर्णतया आध्यात्मिक बन गया। प्रथम स्थान सरस्वती विद्या मंदिर भूली नगर के प्रतिभागियों को मिला। विजेता प्रतिभागियों में स्नेहा रानी, स्तुति झा, माही महतो, आरोही सिंह, वर्षा सिंह, श्रुति गोस्वामी, आरुषि सिंह एवं राजकुमार के नाम शामिल है द्वितीय स्थान धनबाद पब्लिक स्कूल के जी आश्रम को प्राप्त हुआ ।इसमें अलंकार चटर्जी, प्राची कुमारी, सुदीप्ता चक्रवर्ती, डोना वाइन, संचित मंडल, अनुश्री नंदन, तन्वी सिंह ,श्रावणी चंदा, सायशा नियोगी के नाम शामिल हैं ।तृतीय स्थान डी ए वी सिंदरी को प्राप्त हुआ जिसमें प्रतिभागियों के नाम स्नेहा कुमारी, शुभम आचार्य,  शौरीमा कुमारी, रोशनी कुमारी ,अनुश्री मुखर्जी ,रुद्र घोषाल ,रितेश हालदार तथा अक्षत तिवारी हैं। सांत्वना पुरस्कार धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक ब्रांच को प्राप्त हुआ जिनमें प्रतिभागियों के नाम सृष्टि कुमारी गुप्ता, आयुषी राणा, आयुष कुमार, रुशील पटेल, तनीषा चटर्जी, सत्यम कुमार विश्वकर्मा, शुभ, तेजस कुमार, शान्वी वर्मा एवं आराध्या तिवारी के नाम शामिल हैं।प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान  प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के साथ-साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में डॉ श्याम किशोर प्रसाद आरएसपी कॉलेज झरिया तथा प्रो सुषमा गुप्ता बी एस एस महिला महाविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष उपस्थित थीं । इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक शंकर दयाल बुधिया, अध्यक्ष विनोद कुमार तुलस्यान, सचिव संजीव अग्रवाल, समिति सदस्य राजेश रिटोलिया ,प्राचार्य सुमंत कुमार मिश्रा, उपप्राचार्य मनोज कुमार, उप प्राचार्या लीला सिंह, प्रभारी कमल नयन, पार्थ सारथी सरकार, हिंदी विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा एवं हिंदी विभाग के पूजा कुमारी, विजेता पाठक, अर्चना कुमारी,मीना कुमारी रेणु सिन्हा, आशा प्रसाद,एवं रासबिहारी मंडल उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग के वरिष्ठ शिक्षक कल्याण नारायण पाठक ने किया।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क