Date: 03/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

सरकार पढ़ेगा तो  बिहार बढ़ेगा को राज्य में अमली जामा पहनाने का प्रयास, शिक्षा के लिए खोला खजाना  
 

8/2/2025 3:45:32 PM IST

28
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Munger  : बिहार सरकार पढ़ेगा बिहार तो बढ़ेगा बिहार के नारे को अमली जामा पहनाने को ले हर संभव प्रयास कर रही । स्कूलों के नए भवन बनाए जा रहे है । मूलभूत सुविधाओं को पूरा किया जा रहा है । छात्रों के लिए हाइटेक स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की जा रही है। पर इसी बीच मुंगेर सदर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय आदर्श ग्राम टीकारामपुर अपनी बदहाली पे आंसू बहा रहा है । जहां मात्र तीन कमरों में क्लास 1 से लेकर 8 तक की पढ़ाई 7  शिक्षकों के द्वारा करवाई जाती है।  जहां एक कमरे में मात्र एक ही ब्लैक बोर्ड पर पांच-पांच कक्षाओं का संचालन हो रहा है । करोड़ों-अरबों खर्च करने के बाद भी शिक्षा व्यवस्था पटरी पर नहीं आ पा रही है।  जाहिर है ऐसी व्यवस्था में नौनिहालों को सही शिक्षा नहीं मिल पाएगी । और इस पढ़ाई में पढ़ेंगे तो कैसे बढ़ेगा बिहार।  कक्षा में भी मूलभूत सुविधाओं की घिर अभाव है।  बैंच डेस्क की भी कमी है । स्मार्ट क्लास तो है पर पांच पांच क्लासों के लिए एक साथ पढ़ाई नहीं हो पाती है।  इस सीआरसी भवन का भी बुरा हाल है । छत का निचला हिस्सा टूट-टूट कर गिर रहा है । इस कारण बच्चों के साथ ही वहां कार्यरत शिक्षक दोनों दहशत में हैं । भवन की स्थिति यह है कि यहां बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है।  जब बारिश होती है, तो बारिश का पानी अंदर आ जाता है । यहां कभी भी हादसा हो सकता है । हैरानी की बात यह थी कि शिक्षक बारी- बारी से ब्लैक बोर्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, जबकि पढ़ने व पढ़ाने के दौरान तीनों कक्षाओं के बच्चों और शिक्षकों की आवाज आपस में टकरा कर गूंज रही थी । छात्रों और शिक्षकों ने बताया कि स्कूल की हाल काफी नाजुक है । पढ़ने से लेकर बढ़ने में काफी परेशानी है। छत के जर्जर होने से हमेशा भय लगा रहता है । इस विद्यालय में शिक्षकों के बैठने तक की भी जगह नहीं है । बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने में भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं इस मामले में प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसको ले विभाग के सारे आला अधिकारी को वे पत्र लिख चुके हैं पर अब तक कहीं से कोई बात नहीं बनी है।  जबकि दिन वो दिन स्कूल और भी जर्जर होते जा रहा है। 
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट