Date: 31/07/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार की शिक्षिका 502 KM दूर रह कर बना रही थी हाजिरी, प्रधानाध्यापक से माँगा गया स्पष्टीकरण

7/30/2025 4:55:25 PM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Bhagalpur : भागलपुर जिले के इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला का है. आरोप है कि बीपीएससी से चयनित विद्यालय की शिक्षिका उपासना सिंह ने 2 मई की हाजिरी ई-शिक्षा कोष पोर्टल के मार्क ऑन ड्यूटी का उपयोग कर स्कूल से 502 किमी दूर बनारस उत्तर प्रदेश में बैठकर बनाई है।  इस मामले की जानकारी तब हुई, जब मावाड़ी इस्माइलपुर के रहने वाले सोहन मंडल ने शिक्षिका को लेकर ऑनलाइन जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास शिकायत की। परिवादी ने अपने आवेदन में लिखा था कि शिक्षिका लंबे समय से स्कूल से गायब हैं, इसके बावजूद भी उनका अटेंडेंस स्कूल में बन रहा है। जिसके बाद जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने इसकी जांच करने का निर्देश दिया। शिक्षा विभाग द्वारा डीपीओ स्थापना के नेतृत्व में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस्माइलपुर द्वारा इसकी जांच की गई। जांच रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि शिक्षिका द्वारा 2 मई को स्कूल से बाहर रहने के बावजूद घर से ही हाजिरी बना ली, जो स्कूल के लोकेशन से लगभग 502 किलोमीटर दूर था। इसके बाद लोक प्राधिकार ने इसकी सुनवाई की, जिसमें शिक्षिका अनुपस्थिति रही. लोक प्राधिकार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रतिनिधि कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) उस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित दोषी शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछते हुए स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। साथ ही वेतन भी स्थगित कर दिया गया है। 
''शिक्षिका उपासना सिंह को शोकोज किया गया है और उनका वेतन तत्काल रोक दिया गया है। जवाब मिलने के बाद ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी। शिक्षिका उपासना सिंह अप्रैल के अंतिम सप्ताह में शादी की छुट्टी लेकर अपने घर बनारस गई थी। इस दौरान कैजुअल लीव और सिक लीव को लेकर अवकाश पर थी। छुट्टी खत्म हो जाने के कारण उन्होंने मार्क ऑन ड्यूटी के माध्यम से वहां से हाजिरी लगा दी थी। शिक्षिका उपासना सिंह अटेंडेंस मामले में इस्माइलपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय 519 टोला के तत्कालीन प्रधानाध्यापक प्रियंका से स्पष्टीकरण मांगा गया है. तत्कालीन प्रधानाध्यापक प्रियंका का हेड टीचर में चयन हो जाने के कारण उनका तबादला नगर निगम क्षेत्र भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय कटघर में कर दिया गया है. वर्तमान समय में दो दिन पहले ही स्कूल के प्रधानाध्यापक नवीन कुमार नवीन को बनाया गया है. अब तक उन्होंने प्रभार भी नहीं लिया है.
 
कोयलांचल लाइव डेस्क