Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

"महावतार नरसिंह" ने रचा इतिहास,भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनी

8/10/2025 12:48:53 PM IST

94
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Delhi : "महावतार नरसिंह" पौराणिक कथा पर बनी एक एनिमेटेड फिल्म है। अश्विन कुमार निर्देशित ‘महावतार नरसिंह’ ने भारतीय सिनेमाघरों में नई मिसाल कायम करते हुए भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। मात्र 15 दिनों में इस पौराणिक कहानी पर आधारित फिल्म ने पूरे विश्व में ₹150 करोड़ से अधिक की भव्य कमाई कर ली है, एक ऐसा रिकॉर्ड जो पहले किसी भारतीय एनिमेशन ने नहीं छुआ था। यह सफलता दर्शकों द्वारा कथानक की गहराई, दर्शनीयता और तकनीकी उत्कृष्टता के सामने सराहना का प्रतीक है, और भारतीय एनिमेशन की संभावनाओं को नए स्तर तक ले गई है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क