Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीप बोरिंग कर रहे दो गाड़ियों को पुलिस ने किया जब्त, बिना परमिशन कर रहे थे बोरिंग

8/13/2025 7:57:07 PM IST

215
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jharia : पाथरडीह वाशरी में आज डीप बोरिंग करा रहे दो गाड़ियों को आज नगर निगम की टीम ने जप्त किया,बताते चले कि M/s J K omex recon ltd पानी टंकी निर्माण कम्पनी मेसर्स पी ए पी एल,दुलारा सात डीप बोरिंग करना है। जिसमें चार किया गया है, पांचवें बीसीसीएल चेक पोस्ट सीआईएसएफ के पास हो रहा था, पुछा गया कि आप नगर निगम से अनुमति लिये है तो नहीं दिखा पाया,बिना नगर निगम की परमिशन से नगर निगम क्षेत्र में गलत तरीके से यह बोरिंग कराने  का काम किया जा रहा था। नगर निगम को सुचना मिलने पर तत्काल कारवाई  करते हुए निगम के अधिकारियों ने बोरिंग को बंद कर वहां जप्त किया, बात करने पर इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जांच की जा रही हैं, साथ ही फाइन एवं उचित कारवाई की जाएगी। काम को बंद कर अधिकारियों ने गाड़ी वाले को साथ ले गये। पाथरडीह थाना मौके पर काफी संख्या में लोग थे,टंकी निर्माण कम्पनी को सात करोड़ कम्पनी को पानी टंकी,डीप बोरिंग इत्यादि काम नियम के तहत करना है लेकिन एनडीनो निगम क्षेत्र अंतर्गत कई बोरिंग माफिया एक्टिव है जो बिना परमिशन के कहीं भी मन माना रवैया अपनाते हुवे, बोरिंग कर मोटी रकम वसूलते है।जिन्हें देखने वाला कोई नहीं।
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट