Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने के बाद युवती को गुमला मिल रहा है सम्मान
 

8/14/2025 5:01:41 PM IST

54
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by  umesh tiwary
 
Gumla  : क्षितिज समीक्षा सौरव को आगामी 15 अगस्त के कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण मिलने के बाद पूरे जिले में खुशी का माहौल है। इस प्रकार उक्त युवती गुमला जिला की शान बन गई है। इसी क्रम में महिला समूह के द्वारा उसे सम्मानित करने का काम किया गया।  इस दौरान उन्हें उसे रामायण की एक पुस्तक देकर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान महिलाओं में काफी खुशी का माहौल देखने को मिल रही थी । महिलाओं ने स्पष्ट बताया कि गुमला की इस बेटी ने गुमला को एक विशेष पहचान दिया है जो निश्चित रूप से गुमला के इतिहास के पन्नों पर लिखा जाएगा। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क