Date: 01/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

डीआरएम से मिलकर बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने दी धनबाद रेलवे स्टेशन की विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन

8/14/2025 5:58:26 PM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल आज डीआरएम अखिलेश मिश्रा से मिलकर ट्रेनों धनबाद रेलवे स्टेशन से संबंधित विभिन्न संस्याओं से संबंधित ज्ञापन दी। दक्षिणी छोर स्टेशन रोड पर गंदगी , अव्यवस्था और अतिक्रमण पर एवं टाटा नगर की ट्रेन स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की टाइमिंग और रूट परिवर्तन की मांग की गई। डीआरएम ने उनकी सभी बातों पर काफी विस्तार से समझा और शीघ्र सम्भव निष्पादन का आश्वासन दिया।उन्होंने बैंक मोड़ चैंबर को अच्छी पहल और सुझाव की सराहना की । इस दौरान बरमासिया पूल,गया ब्रिज रोड एवं नए अंडरपास पर भी विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने जानकारी दी कि कुल 1.43 करोड़ के लागत से  बरमासिया पुल रिपेयर होने जा रहा है और रिपेयर के दौरान 10 - 15 दिन पुल पर आवागमन बाधित रहेगा और पूल के नीचे दोनों तरफ़ नगर निगम का ही नाला है। रेलवे का उसके मेंटेनेंस की कोई ज़िम्मेवारी नहीं है । प्रस्तावित नये अंडरपास के लिए उन्होंने जानकारी दी कि यह अंडरपास 2022 में स्वीकृत हुआ था और स्वीकृति के दो साल से अधिक हो जाने के कारण उसे पुनः सत्यापन के लिए हाजीपुर भेजा गया है । उन्होंने उपरोक्त सभी मामलो में  स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता कर त्वरित कार्रवाई की उम्मीद जताई। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष प्रमोद गोयल, महासचिव लोकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संदीप मुखर्जी, सह सचिव विकास पटवारी तथा अमित जैन शामिल थें। 
 
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क