Date: 16/10/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

तेज़ी के साथ बंद हुआ आज का बाजार, निवेशकों का विश्वास हो रहा मजबूत

8/21/2025 5:33:23 PM IST

234
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : 21 अगस्त 2025 को भारतीय शेयर बाजार ने लगातार छठे कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद किया। बीएसई सेंसेक्स में लगभग 142-143 अंक की तेजी देखी गई, जबकि निफ्टी 25,050–25,080 के पार पहुंच गया। जीएसटी सुधार, बीमा प्रीमियमों पर कर-मुक्ति की संभावनाएं और क्रेडिट रेटिंग में सुधार से निवेशकों का विश्वास मजबूत हुआ। विशेष रूप से फाइनेंशियल और बीमा क्षेत्र में आई लाभकारी सेंटिमेंट ने बाजार को मजबूती प्रदान की, और JP Morgan की रेटिंग अपडेट ने Reliance Industries को भी गति दी। साथ ही, सेबी द्वारा बड़े IPOs जैसे कि Reliance Jio और NSE की संभावित लिस्टिंग के लिए नियमों में ढील देने की तैयारी ने बाजार में भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क