Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कपिल शर्मा शो में मिली हिंट,अब परिणीति चोपड़ा ने खुद सोशल मीडिया पर किया प्रेग्नेंसी का क्यूट ऐलान

8/25/2025 11:20:43 AM IST

46
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin 
 
Parineeti Chopra Announce Pregnancy: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की प्रेग्नेंसी को लेकर बीते दिनों काफी चर्चा हुई थी. वहीं अब परिणीति ने खुद बता दिया है कि वो प्रेग्नेंट हैं. परिणीति प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं और जल्द ही वो मां बनने वाली हैं. उनके पति राघव चड्ढा और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है. इसके बाद कपल को बधाई और शुभकामनाएं भी मिल रही हैं। 
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक बड़ा एलान करते हुए अपने चाहने वालों को खुश कर दिया. दोनों ने पोस्ट में एक तस्वीर और एक वीडियो शेयर किया है. तस्वीर में लिखा है, 1 + 1 = 3. वहीं वीडियो में दोनों सड़क पर चलते हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ”हमारा छोटा सा ब्रह्मांड…अपने रास्ते पर. अत्यंत धन्य। 
 
कपिल शर्मा के शो पर मिला था हिंट
कुछ दिनों पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीजन में पहुंचे थे. इस दौरान कपिल ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा था कि जब परिणीति उनके घर आई थीं तो उनकी मां पोते-पोती वाली बातें करने लगी थीं. इसके बाद शो में राघव ने मजाकिया अंदाजा में कहा था, ”देंगे, आपको देंगे…जल्द ही खुशखबरी देंगे’.” ये सुनते ही परिणीति हैरान रह गई थीं और वो शर्माते हुए राघव को घूरने लगी थीं. इसके बाद कपिल ने कहा था, ”गुड न्यूज आ रही है क्या? लड्डू बांटने लगे क्या?” इस पर राघव ने कहा था, ”किसी न किसी मोड़ पर देंगे। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क