Date: 30/08/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम जीशान कादरी ने Bigg Boss 19 में एंट्री से मचाई... 

8/26/2025 10:46:50 AM IST

82
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Saba Afrin
 
एक ही तो जान है, या तो अल्लाह लेगा, या मोहल्ला। यह मशहूर डायलॉग नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैजल खान द्वारा गैंग्स ऑफ वासेपुर में बोला गया था, लेकिन फिल्म के राइटर जीशान कादरी का भी जिंदगी के प्रति यही नजरिया है।
जीशान कादरी, जिन्होंने अनुराग कश्यप की कल्ट क्लासिक रिवेंज ड्रामा में डेफिनिट की भूमिका निभाई थी, अब बिग बॉस 19 के घर में एक कंटेस्टेंट के रूप में अपने अनोखे अंदाज में शो खेलने के लिए एंट्री कर चुके हैं।
 
जीशान ने कंटेस्टेंट्स को किया अलर्ट
गैंग्स ऑफ वासेपुर के लेखक जीशान कादरी ने एक खास बातचीत में कहा कि बिग बॉस और विवाद साथ-साथ चलते हैं, लेकिन गेम खेलने के लिए हमेशा सनसनीखेज होने की जरूरत नहीं होती। जैसे राखी सावंत किस विवाद में पड़ गईं? मुझे लगता है कि वह पूरी तरह से एंटरटेनर थीं। वह कभी-कभी ऐसी ही हरकतें करती थीं। मैं वासेपुर से हूं, वे मुझे लड़ाई-झगड़ों के बारे में क्या सिखाएंगे? मैं ऐसी जगह से हूं जहाँ लोगों को उनके घरों से अगवा कर लिया जाता है'।
 
गैंग्स ऑफ वासेपुर में एक डायलॉग है, 'एक ही जान है, या अल्लाह लेगा, या मोहल्ला'। आप दो बार नहीं मरते। जब एक बार मर गए, तो किसी से क्या डरना? अगर कोई इज्जतदार है, तो मैं भी हूं। अगर वे चालाकी से पेश आने की कोशिश करते हैं, तो मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है। राइटर बनने के बाद मेरे फोन में कई क्राइम जर्नलिस्ट, अपराधी या आईपीएस अधिकारियों के नंबर हैं। बताइए, मुझे किसी से क्यों डरना चाहिए?
 
जीशान को पहले भी मिला था बिग बॉस से ऑफर
जीशान ने आगे कहा,  'किसी और कंटेस्टेंट को पुलिस अधिकारियों से उतने वोट नहीं मिलेंगे जितने मुझे मिले हैं। देखते हैं क्या होता है। मैं लोगों का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करूंगा... अगर मैं पॉलीटिक्स में होता तो कहीं और होता। मैं ऐसा नहीं कर सकता। निर्माता जानते हैं कि मैं कितना बेबाक हूं, शायद इसीलिए उन्होंने मुझे यह शो ऑफर किया। वासेपुर जैसे छोटे शहर से मुंबई आने तक, मेरा भी एक सफर रहा है। मैं इसे शो पर शेयर करूंगा'।
 
उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे पहले बिग बॉस से 2022 और 2023 में उन्हें ऑफर मिला था। मैं उस वक्त बिग बॉस के लिए हां नहीं कह सका क्योंकि कई चीजें पहले से ही तय थीं। मैं मानसिक रूप से भी पूरी तरह से अलग-थलग रहने के लिए तैयार नहीं था। अब मैं हूं, मैंने खुद को तैयार कर लिया है। यह बिल्कुल अलग अनुभव होने वाला है, बिना टीवी, इंटरनेट या किताबों के। मैं अनुभव के लिए बिग बॉस के घर के अंदर जा रहा हूं। लोग मुझे इंडस्ट्री में जानते हैं, मैं यहां 15 सालों से हूं'।
 
बिग बॉस में जाने की सबसे बड़ी वजह यह है कि मैंने जिस तरह की फिल्में की हैं, वे स्पेशल हैं। कलर्स और जियो हॉटस्टार जैसा टीवी एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। मुझे लगता है कि लोग याद रखेंगे कि 'ओह, वह गैंग्स ऑफ वासेपुर में था'। आपको लोगों को याद दिलाना होता है कि आपका भी अस्तित्व है। मैं चाहता हूं कि लोग मुझे पहचानें'।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क