Date: 31/08/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

फिल्म ‘परम सुंदरी' सिनेमाघरों में हुआ रिलीज़, पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपए का रहा कलेक्शन

8/30/2025 6:53:32 PM IST

17
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Mumbai : फिल्म ‘परम सुंदरी’, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इसके ट्रेलर से पहले दर्शकों में काफी उत्साह था क्योंकि उसमें दिखाया गया म्यूज़िक, केरल के दृश्य और फ़्रेश जोड़ी ने उम्मीदें जगाईं । हालांकि, जैसे ही ट्रेलर सामने आया, फिल्म को कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा खासकर जान्हवी कपूर के मलयाली उच्चारण को लेकर, जिसे दर्शकों ने असहज और असामान्य पाया। इस कड़ी में कुछ आलोचक और समीक्षक इस रोमांटिक-कॉमेडी को ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों से प्रेरित, लेकिन कमजोर कहानी और समीकरण से समझौता करते हुए पाते हैं। फिर भी, सोशल मीडिया और शुरुआती दर्शकों में इसका ज़्यादा असर “एक पेट-भर देने वाली, मज़ेदार रोम-कॉम” के रूप में रहा । खासकर सिद्धार्थ और जान्हवी की ऑन-screen केमिस्ट्री, संगीत और हलके-फुल्के ट्रीटमेंट को लेकर। फिल्म ने पहले दिन लगभग 4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क