Date: 15/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना “दोस्त” कहा,भारत-अमेरिका संबंधों को बताया “विशेष”

9/7/2025 4:12:47 PM IST

63
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से बातचीत की जिसमें उन्होंने यूक्रेन संकट के शीघ्र समाधान पर विशेष जोर दिया, यह दर्शाता है कि भारत वैश्विक शांति व स्थिरता में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को “विशेष” बताकर प्रधानमंत्री मोदी को अपना “दोस्त” कहा, जिस पर मोदी जी ने भावनात्मक सराहना के साथ पूरी प्रतिक्रिया व्यक्त की, उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और दूरदर्शी रणनीतिक साझेदारी को रेखांकित किया। ये कूटनीतिक पहलें स्पष्ट रूप से यह संकेत देती हैं कि भारत अपनी स्वायत्त विदेश नीति बनाए रखते हुए, दो-तरफ़ा संबंधों में संतुलन और संवाद के माध्यम से क्षेत्रीय व वैश्विक स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क