Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जीवन ज्योति में निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर - उम्मीद की किरण 2025 के समापन समारोह सम्पन्न

9/7/2025 6:35:15 PM IST

76
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में  सेल - CCSO एवं जीवन ज्योति संस्थान - रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर - उम्मीद की किरण 2025 के  समापन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि (एस एस पी, धनबाद प्रभात कुमार उपस्थित थें।मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक  कमल संघवी   ने सभी अतिथियों को  बताया कि विगत 37 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित जीवन ज्योति संस्थान दिव्यांजनों के सामाजिक उत्थान हेतु कार्य करती आ रही है।  यह निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया CCSO धनबाद के सहयोग से दिव्यांगजनों को उच्च गुणवत्ता वाले मॉड्यूलर कृत्रिम अंग प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था  I इस शिविर मे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया - सी सी एस ओ के CSR योजना के अंतर्गत धनबाद में पहली बार 130 दिव्यागजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए गए जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन के हैं। सेल -  सी सी एस ओ के मानव संसाधन निदेशक ,  योगेंद्र पासवान  ने अपने संबोधन में  कहा कि जैसा कि आप सभी को पता है कि हम सब के जीवन से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता है उसी क्रम में हमारी ओर से दिव्यागजनों के लिए ये एक छोटा सा सार्थक प्रयास उनके जीवन को सुग्मय बनाने का है और भविष्य में भी हम रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के साथ मिलकर इस प्रकार के शिविर का आयोजन करते रहेंगे। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष  नवल उपाध्याय ने अपने  संबोधन में कहा कि रोटरी का ध्येय वाक्य ही स्वयं से ऊपर समाज रहा है और उसी क्रम में हमलोग सेल कोलियरी डिविजन के साथ मिलकर ये प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य अतिथि प्रभात कुमार ने रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के जीवन ज्योति संस्थान के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपलोग सच में समाज के सबसे ज्यादा जरूरतमंद लोगों की सहायता कर उनको स्वावलंबी बनाने का एक सार्थक प्रयास कर रहे हैं। अब सामान्य जन की भांती सामान्य जीवन यापन कर स्वावलंबी बनने की ओर एक  सशक्त कदम बढ़ा पाएंगे। अब ये भी अपने पैरों पर सही मायने में खड़े होकर समाज में अपनी सार्थक सहभागिता प्रदान कर पाएंगे। इनके चेहरे की मुस्कान और आत्मबल को एक साकार रूप देने का एक सार्थक प्रयास  आप सभी ने किया है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किए गए नेक कार्य ही समाज में आपकी पहचान होती है और आज के दौर में हम सभी को समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए।उन्होंने भविष्य में जीवन ज्योति संस्थान एवं रोटरी क्लब ऑफ धनबाद को हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम के उपरांत मुख्य अतिथि को जीवन ज्योति विशेष विद्यालय के विशेष बच्चों के द्वारा निर्मित गिफ्ट हैंपर, बुके एवं पेंटिंग प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।
 
आज के शिविर में सेल  : 
 
सी सी एस ओ डिविजन के योगेंद्र कुमार पासवान (निदेशक, मानव संसाधन),  कमल संघवी  ( पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक, रोटरी क्लब), नवल उपाध्याय (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद), गौरव सर्राफ (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद),विकास शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन, राजेश परकेरिया, (सचिव, जीवन ज्योति संस्थान),  हेतल परकेरिया,  पोलमी सिंहा, सुरेश अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल, राजीव गोयल, पार्थ सिंहा, चरण प्रीत सिंह, के अलावा सेल तथा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं जीवन ज्योति विशेष विद्यालय परिवार के अन्य सभी 
सदस्य उपस्थित थे। 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क