Date: 08/09/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

60 वर्षीय महिला का सर कटा शव बरामदगी मामले का पुलिस ने किया उद्वेदन
 

6/11/2025 6:16:52 PM IST

101
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur  : सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत बीते 3 जून को कांड्रा- सिनी रेलवे ट्रैक पर भालूकपहाड़ी एवं भादवागोड़ा गांव के बीच 60 वर्षीय महिला का सर कटा शव बरामदगी मामले का पुलिस ने उद्वेदन करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं महिला की पहचान मनोहरपुर गांव निवासी मैनू मंझियाइन के रूप में की गई।  पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में सुनील मुर्मू, बाबूराम हांसदा, अजीत मुर्मू एवं गोविंद मुर्मू के रूप में हुई है।  पुलिस ने महिला का कटा हुआ सर और घटना में उपयोग किया हुआ कुल्हाड़ी बरामद किया है. इसकी जानकारी एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने दी।उन्होंने बताया कि कांड के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।  टीम ने तकनीकी एवं मानवीय आसूचनाओं के आधार पर उक्त चारों को गिरफ्तार किया है।  उन्होंने बताया कि शव बरामदगी से दो दिन पूर्व महिला को मारपीट कर घायल किया गया था।  बाद में महिला की मौत हो गई थी।  उसके बाद चारों युवकों ने मृत महिला के शव को काटकर उसके शरीर को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया था।  उन्होंने बताया कि पूछताछ में युवकों ने बताया कि नाले में सभी युवक मछली पकड़ रहे थे।  इसी दौरान महिला वहां नहाने पहुंची थी।  जहां महिला के साथ युवकों का विवाद हो गया जिससे आवेश में आकर युवकों ने महिला की पिटाई कर दी जिसमें वह घायल हो गई उसके बाद सभी युवक वहां से चले गए।  बाद में उन्हें पता चला कि महिला की मौत हो गई है तो साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके सर को अंयत्र छिपा दिया और शव को रेलवे ट्रैक पर लाकर फेंक दिया।  उन्होंने बताया कि चारों युवकों ने पूछताछ में अपने जुर्म स्वीकार कर लिए हैं। चारों मनोहरपुर गांव के ही रहने वाले हैं पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
 
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद अकबर की रिपोर्ट