Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लॉ कॉलेज धनबाद में छात्रों के दो गुटों में घमासान ,आधा दर्जन घायल,पहुंची पुलिस 

9/10/2025 7:36:44 PM IST

10
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : कानूनी दाव पेंच की पढ़ाई कराने वाला  लॉ कॉलेज धनबाद में छात्रों के दो गुटों में घमासान होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जानकारी मिली है कुछ पुराना विवाद को लेकर छात्रों का एक गुट पहले से आधा दर्जन छात्रों को घायल कर चुका था। जिसको लेकर प्राचार्य कक्ष में बात चीत चल रही थी।
 
 
घायल रितेश मिश्रा का आरोप है कि  हमलावर छात्रों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तीन छात्र सहित उनके साथ कुछ बाहरी युवक भी शामिल थें।प्राचार्य कमल किशोर ने आये पीड़ित छात्रों के  अविभावकों को आश्वस्त किया कि वह इस मामले में जांच पड़ताल करने के पश्चात  निश्चित रूप से करवाई करेंगे। विदित हो कि  लॉ कॉलेज धनबाद एक गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण वाला कॉलेज रहा है। जिसमे इस प्रकार की घटना ने धब्बा लगाने का काम किया है। पुलिस इस मामले घटना के बाद फरार हुए हमलावर छात्रों को तलाश रही है। चुकि इस धटना के बाद कथित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कोई छात्र वहां  नहीं था इसलिए उनका पक्ष नहीं लिया जा सका।
 
 
इस अवसर पर घायल पक्ष की कुछ प्रत्यक्षदर्शी छात्राओं ने भी इस घटना की आलोचना की है।
 
 
संजना सिंह कोयलांचल लाइव डेस्क