Date: 10/09/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

 नक्सल नियंत्रण अभियान में लखनहवा जंगल से सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा किया बरामद 
 

9/9/2025 6:08:28 PM IST

26
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Aorangabad  : विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सली जिले में अपनी सक्रियता दिखाना चाहते हैं। लेकिन सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार नक्सली विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। वही बिहार और झारखंड के सीमा पर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। यह ममला औरंगाबाद जिले के टंडवा थाना क्षेत्र के लखनहवा जंगल से सुरक्षा बलों ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। एसएसबी 29वीं बटालियन काला पहाड़ की टीम को नक्सलियों की ओर से हथियार छुपाए जाने का खुफिया इनपुट मिला था। कमांडेंट मधुकर अमिताभके निर्देश पर बी समवाय काला पहाड़ के निरीक्षक सामान्य अरविंद सिंह जडेजा के नेतृत्व में एसटीएफ तथा टंडवा थाना पुलिस की ओर से संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।इस दौरान लखनहवा जंगल में स्थित लकड़ाही पहाड़ की गुफा में छिपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान एक 9 एमएम देसी कार्बाइन, 315 बोर का 11 जिंदा कारतूस, 9 एमएम पिस्टल का खाली कारतूस, राइफल का तीन स्प्रिंग, एक राइफल बट, 4 एमूनेशन पोच, 4 बट पोच और हथियार सफाई करने का समान बरामद किया है। हालांकि ऑपरेशन के दौरान कोई भी नक्सली नहीं पकड़ा गया है। जब्त हथियार व अन्य सामान टंडवा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। नक्सलियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है।
 
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट