Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

“नमो भारत” ट्रेन भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन बनी, दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर 160 KM की रफ्तार से दौड़ी

9/12/2025 4:36:44 PM IST

25
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Delhi : “नमो भारत” ट्रेन ने दिल्ली-मेरठ RRTS कॉरिडोर पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ कर भारत की सबसे तेज ट्रेन बनने का गौरव हासिल किया है। यह ट्रेन दिल्ली-केशरी नगर (New Ashok Nagar) से मेरठ साउथ तक के 55 किलोमीटर के हिस्से में ऐसे समय में सफर पूरा करती है जब अन्य ट्रेन सेवाएँ अपेक्षाकृत कम रफ्तार पर चलती थीं। इसकी डिजाइन क्षमता 180 किमी/घंटा है, पर वर्तमान में परिचालन-गति 160 किमी/घंटा है। इसके अलावा, “नमो भारत” में आधुनिक एरोडायनामिक ट्रेन बॉडी, ATP, ATC और ATO जैसे स्वचालित नियंत्रण एवं सुरक्षा प्रणालियाँ शामिल हैं। इस नई रफ्तार और सुविधा का मतलब है कि दिल्ली-मेरठ यात्रा अब एक घंटे से भी कम समय में संभव हो सकेगी, जिससे यात्रियों को समय की बड़ी बचत होगी।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क