Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बलियापुर की कमान सत्यजीत को और भौरा के कमान सुमन सौरव और महुदा के ललित रंजन बने थानेदार

9/13/2025 5:25:54 PM IST

190
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad : धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार ने जिले के चार थाना प्रभारियों को नए थाने की जवाबदेही दी है जिसमे सरायढेला थाना में पदस्थापित सत्यजीत को बलियापुर थाने की जिम्मेवारी दी गयी है वहीँ बैंक मोर थाने में पदस्थापित सुमन सौरव को भौरा ओपी प्रभारी बनाया गया है जबकि बैंक मोर थाने में ही पदस्थापित मैथ्यू एकता को कुमारडुबी थाने का ओपी प्रभारी बनाया गया है जबकि धनबाद थाने में पदस्थपित ललित रंजन भगत को महुदा थाना के थाना प्रभारी बनाया गया है। हम आपको बता दे की क्राइम कण्ट्रोल के विफलता के आरोप में आज ही बलियापुर थाने के थानेदार आशीष भारती और भौरा ओपी के प्रभारी रंजीत राम को लाइन क्लोज कर दिया गया।  जबकि दो दिन पूर्व कुमारडुबी ओपी प्रभारी को लाइन क्लोज किया गया था।  एसएसपी प्रभात कुमार अपने तीन माह के कार्यकाल में जिले के सभी थानाप्रभारी और ओपी प्रभारी के कार्य की समीक्षा किया था जिसमे एक दर्जन से अधिक थाने के थानेदारों की कार्यप्रणाली संतोष जनक नहीं पायी गई। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क