Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

लूट का प्रयास मामले में राजकिशोर प्रमाणिक व एक नाबालिग कई सामान सहित गिरफ्तार 

9/13/2025 8:46:13 PM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary .
 
Sraykela  : सरायकेला - सरायकेला खरसावां जिला के प्लस 2 हाई स्कुल, खरसावाँ के पास बुलेट पर सवार दो लोग संदिग्ध हालत में किसी बडी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ होने कि गुप्त सूचना मिला जिसके उपरांत वरीय पदाधिकारी को अवगत कराया गया तत्पश्चात् थाना प्रभारी खरसावाँ नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में जैसे ही पुलिस की टीम प्लस 2 हाई स्कुल, खरसावाँ पहुँची तब बाईक पर सवार दो व्यक्ति पुलिस की गाडी देख भागने लगे जिसे पुलिस की टीम के द्वारा दौडाकर पकडा गया तदोपरांत पकडे गये व्यक्ति का जमा तलाशी लेने पर राजकिशोर प्रमाणिक नामक युवक के पास से एक देशी कट्टा, चार गोली, OPPO कंपनी का एक एण्ड्रोईड मोबाईल, एक गमछा एवं एक मोटरसाईकिल (ROYAL ENFIELD 350) को जब्त  किया गया। तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त राजकिशोर प्रमाणिक को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अपराधी का नाम राजकिशोर प्रमाणिक हैं। इनके साथ एक नाबालिग को भी गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में गौरव कुमार थाना प्रभारी खरसावां,रमन कुमार आमदा प्रभारी,प्रकाश कुमार, आंनद कुमार आदि पुलिस मौजुद थे।
 
 
सरायकेला से कोयलांचल लाइव के लिए बसंत साहू की रिपोर्ट