Date: 13/09/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीआईटी सिंदरी में बी.टेक प्रथम वर्ष बैच 2025-29 के छात्रों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन
 

9/13/2025 4:46:13 PM IST

23
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh  tiwary .
 
Jhariya  : बीआईटी सिंदरी में बी.टेक प्रथम वर्ष बैच 2025-29 के छात्रों के लिए 13 सितम्बर 2025 को आयोजित इंडक्शन कार्यक्रम का दूसरा दिन काफी महत्वपूर्ण रहा।  पहले सत्र के मुख्य अतिथि श्री ऋतिक श्रीवास्तव, आईपीएस और सीटीएसपी, धनबाद, एक अनुभवी और प्रेरक पुलिस अधिकारी हैं, जिन्होंने अपने पेशेवर अनुभव और समाज में नेतृत्व की भूमिका के बारे में छात्रों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को समय प्रबंधन, अनुशासन और वर्तमान युग में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता के महत्व पर प्रेरित किया, जिससे छात्र अपने अकादमिक और व्यक्तिगत जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकें।दूसरे सत्र के मुख्य अतिथि देव कुमार वर्मा, हेड सेल्स एंड रियलाइजेशन, बीसीसीएल और संस्थापक पाठशाला एजुकेशनल ट्रस्ट, एक सफल उद्यमी और युवा प्रेरक हैं। उन्होंने छात्रों को व्यावसायिक कौशल, नवाचार, नेतृत्व और करियर निर्माण के महत्व पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। उनके विचार और अनुभव छात्रों के लिए प्रेरणा और दिशा का स्त्रोत बने।इस अवसर पर निदेशक प्रो. पंकज राय, डीन  एलुमनी अफेयर्स प्रो. डॉ. प्रकाश कुमार, हेड सिविल इंजीनियरिंग प्रो. प्रफुल शर्मा उपस्थित रहे। डीन अकादमिक प्रो. डॉ. डी. के. ताती और प्रोग्राम चेयरमैन प्रो. डॉ. राजीव वर्मा ने मुख्य अतिथियों को शॉल और मेमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. संजय पाल और डॉ. कोमल कुमारी, संयोजक डॉ. राहुल कुमार, तथा विशेष सहयोगी डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह,  प्रो. खुसतर अंसारी, प्रो. प्रशांत रंजन मालवीय, डॉ. सोमनाथ साहा और प्रो. सुमन्तो मंडल रहे। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन डॉ. प्रियंका कुमारी और डॉ. निरुपमा द्वारा किया गया, जिसमें छात्रों और फैकल्टी के बीच उत्साह और ज्ञानवर्धक संवाद का अद्भुत अनुभव देखा गया।
 
 
झरिया से कोयलांचल लाइव के लिए शिवम पांडेय की रिपोर्ट