Date: 18/09/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का किया गया शुभारंभ, सदर अस्पताल धनबाद में हुआ आयोजन 

9/17/2025 4:03:21 PM IST

33
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Dhanbad : आज सदर अस्पताल धनबाद में स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं का निःशुल्क स्वास्थय जांच होगा आवश्यक दवाइयां निःशुल्क दी जाएगी। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि धनबाद सांसद ढुल्लू महतो तथा विशिष्ठ अथिति के तौर पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अलोक विश्वकर्मा सहित सहिया मौजूद रहे। हालांकि सांसद ढुल्लू महतो इस कार्यक्रम में नहीं आये उनके द्वारा भेजे गए प्रतिनिधि रमेश राय उनका प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक राज सिन्हा ने सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई दी साथ ही "नरेंद्र मोदी जुग जुग जिओ" के नारे से शुभकामनाये दी। उन्होंने कहा की बिना नारी के एक सशक्त परिवार की कल्पना मुश्किल है, यदि किसी परिवार की नारी स्वस्थ्य नहीं रहे तो कोई परिवार सशक्त नहीं हो सकता है। परिवार बढ़ाने का काम एक नारी करती है जब घर की महिलाये ही स्वस्थ्य नहीं होगी तो कोई भी हो कितना बड़ा तीस मार खां हो वो आगे नहीं बढ़ सकता है। आज 17 सितम्बर भगवान विश्वकर्मा की जयंती है, भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माता के रूप में जाने जाते है शिल्पकार के रूप में जाने जाते है, सृजन के देवता है और ये सुखद संयोग है की आज ही के दिन हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2047 तक भारत को एक विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है ये तब तक मुमकिन नहीं जब तक हमारी बहनो का हमारी माताओं का हमारी बेटियों का योगदान नहीं होगा , जब तक वो आगे नहीं बढ़ेगी एक विकसित राष्ट्र की परिकल्पना मुमकिन नहीं है। साथ ही साथ प्रधानमंत्री के आग्रह पर विदेशी छोडो और स्वदेशी अपनाओ की बात कहते हुए "आत्म निर्भर भारत" की तर्ज़ पर कहा की किसी दूसरे देश का धन भले लगे लेकिन भूमि भारत का हो और इसमें लगने वाला खून पसीना भारतीय का हो ऐसा वस्तु हमारे लिए स्वदेशी वस्तु है। हमें इस बात का विशेष ध्यान देना है की हम जो वस्तु इस्तेमाल करे वह स्वदेशी वस्तु हो। "Made in India , Make in India " को बढ़ावा देना है और भारत को सशक्त बनाना है। इस क्रम में उन्होंने बताया की किसी वस्तु को खरीदने पर हम 18 प्रतिशत टैक्स देते थे वो अब 5 प्रतिशत हो गया है मतलब पहले कोई 100 रुपये की वस्तु पर टैक्स के बाद  हमें 118 रुपये देने पड़ते थे अब उसी 100 रुपये की वस्तु पर अब 105 रुपये देने होंगे। अंत में उन्होंने स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान की शुभकामनाये दी और सभी के सुखद भविष्य की कामना की।
 
धनबाद से कोयलांचल लाइव के लिए विकाश कुमार की रिपोर्ट