Date: 30/12/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज महिला मंडल धनबाद  ने मनाई जीवन ज्योति के दिव्यांग बच्चों के साथ रंगोत्सव
 

3/7/2025 5:56:09 PM IST

969
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  :  दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में शुक्रवार को श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल के द्वारा रंगोत्सव का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया। विदित हो की यह विद्यालय  रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित है। यहां आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत जीवन ज्योति विद्यालय के सचिव  राजेश परकेरिया की स्वागत भाषण से हुई। उन्होंने अपनी सम्बोधन में उपस्थित तमाम महिला सदस्यों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि विगत 35 वर्षों से जीवन ज्योति धनबाद में दिव्यांग बच्चों को शिक्षण - प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य करती आ रही है। प्राचार्या अपर्णा दास जी ने श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की अध्यक्षा  ममता चावड़ा एवं अन्य सदस्यों को जीवन ज्योति के विशेष बच्चों के द्वारा निर्मित पेंटिंग प्रदान कर उनका अभिवादन किया।इसके उपरांत विद्यालय की विशेष बच्ची प्राची एवं अंजली ने राधा - कृष्ण की रूप सज्जा में आकर रंगोत्सव का शुभारंभ किया। महिला मंडल की सभी सदस्यों ने बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा करके उनका स्वागत किया। इसके उपरांत बच्चों के बीच विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। महिला मंडल की सचिव  शीतल चावड़ा ने जीवन ज्योति के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी महिला मंडल के द्वारा आयोजित आज का रंगोत्सव हम सब के लिए स्मरणीय रहेगा । आज हम सब को यहां आकर इन विशेष बच्चों के साथ होली मनाने का अवसर प्रदान कर जीवन ज्योति विशेष विद्यालय का हम सब ऋणी हो गए हैं। उन्होंने भविष्य में विद्यालय को हर सम्भव मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया । बच्चों एवं  महिला मंडल की सभी सदस्यों ने आज होली के विभिन्न गानों पर नाच गाकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं फूलों की होली खेली। कार्यक्रम के उपरांत बच्चों ने स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया। आज के कार्यक्रम में श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की  अध्यक्ष  सहित  रेणुका चावड़ा एवं ममता परमार (उपाध्यक्ष), शीतल चावड़ा (सचिव), पीयूष राठौड़ (कोषाध्यक्ष), जीवन ज्योति के सचिव   प्राचार्या के साथ सा संजीव ब्योत्रा,कणव बाली, रोहित पोद्दार,राजीव गोयल एवं श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज धनबाद महिला मंडल की अन्य सभी सदस्य उपस्थित थें। 
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क