Date: 07/12/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मां दुर्गा का पट आज खुलते ही मां के जयकारों से गूंज उठा मुजफ्फरपुर

9/29/2025 1:35:29 PM IST

92
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit by umesh tiwary.
 
Mujffarpur  (Bihar ) : मां दुर्गा का पट आज खुलते ही मां के जयकारों से गूंज उठा बिहार का मुजफ्फरपुर। महासप्तमी पूजा के बाद मां दुर्गा के पट (नेत्र ) खुल गए । दर्शन पूजा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की शुरुआत हो गयी, सभी मंदिरों और पूजा पंडालों में अहले सुबह से ही माता के जयकारों से पूरा वातावरण मां दुर्गा के भक्तिमय भाव में डूबा हुआ है । पंडित हरिशंकर पाठक ने बताया कि मां अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती है और दुष्टों का संहार करती है। शारदीय नवरात्र का आज सातवां दिन है और आज नवदुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि का पूजन किया जा रहा है।  कहते हैं कि मां कालरात्रि मां दुर्गा के सबसे रौद्र और उग्र स्वरूप में से एक हैं।  ये रूप दिखने में भले ही भयावह लगे, लेकिन मां कालरात्रि अपने भक्तों को मुक्ति, शक्ति और सुरक्षा का वरदान देती हैं।  'कालरात्रि का मतलब है वह देवी जो मृत्यु यानी काल और अंधकार को भी खत्म कर दें।  मां कालरात्रि का दूसरा नाम शुभंकारी भी है क्योंकि उनका डरा देने वाला रूप भी भक्तों के लिए शुभ और मंगलकारी होता है।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क