Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मुंगेर के नगर भवन के प्रांगण में आयोजित डांडिया नाइट में कोलकाता से आए आर के धुन ने मचाई धूम 
 

9/29/2025 3:49:08 PM IST

73
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edit  by umesh tiwary . 
 
Munger  : बिहार के मुंगेर स्थित नगर भवन के प्रांगण में आयोजित डांडिया नाइट में कोलकाता से आए आर के धुन पर हजारों की संख्या में युवक और युवतियां जमकर थिरके। 8  बजे से शुरू हुए आयोजन में करीब तीन घंटे तक ठुमके लगाते रहे। वे रात 10 बजे के बाद कार्यक्रम समाप्त होने की घोषणा होने के बाद भी मस्ती के मूड में थे लोग । मुंगेर के लिए यह पहली वार था कि डांडिया नाइट में मां के भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा डांडिया नाइट में भक्ति की बही धारा में श्रोता सराबोर होते रहे।  रंग-बिरंगे परिधान में माताएं-बहनों , युवक युवतियों के चेहरे बता रहे थे यह डांडिया नाइट उनके लिए कुछ खास लेकर आया है। इस शाम को बेहद खास बनाते हुए  आरजे के गानों की ताल और गरबा की घूमती लय से पूरा माहौल रंगीन और उत्सवमय हो उठा। नवरात्रि के भक्तिमय माहौल में आधुनिकता संग परंपरा को सहेजने वाले साज को जब गरबा और डांडिया से जुड़ी थीम पर गाने बजे तो लोगों का जोश सातवें आसमान पर पहुंच गया। डांडिया नाइट में देखते ही देखते कई घंटे बीत गए, लेकिन लोगों के चेहरे पर थकान के कोई भाव नहीं दिख रहे थे। जब मंच पर आरजे ने धुन देनी शुरू की तो हर भेद-विभेद की दीवार गिर गई। आम से लेकर खास तक, युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक, बच्चों से लेकर महिलाएं तक सब डांडिया संग थिरकते नजर आए।  आयोजक साकेत रंजन ने बताया कि पहले बड़े शहरों में इस तरह का आयोजन होता था । पर अब सोच बदला है तो छोटे शहरों में भी इस तरह के आयोजन हो रहे है । और यहां के लोगों को भी एक प्लेटफार्म दिया जा रहा है । इसी का परिणाम हैं कि आज के डांडिया नाइट में हजारों की संख्या में लोगों ने डांडिया नाइट का आनन्द उठाया ।
 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मोहम्मद इम्तयाज खान की रिपोर्ट