Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महानवी पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने परिवार संग कन्या पूजन कर झारखंड की खुशहाली की कामना की 
 

10/1/2025 5:40:27 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Jamshedpur: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने आज  सपरिवार  कन्या पूजन कर देश और राज्य के  खुशहाली के लिए कामना की ।
पूर्व मुख्य मंत्री रघुवर दास से सबसे पहले जमशेदपुर के भालूबासा स्थित शीतला मंदिर में पूरे परिवार के साथ महानवमी के पावन अवसर पर कन्या पूजन किया, इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम हवन पूजन किया गया फिर मां भगवती की आरती हुई ।इसके बाद  मां के नौ कन्या रूपों का पूजन किया गया। कार्यक्रम की शोभा उस वक्त और बढ़ गई जब रघुवर दास की पोती मां दुर्गा के मनमोहक रूप में अपने दादा की गोद में खेलते हुए नजर आई। कन्या पूजन के कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में छोटी कन्याओं को भोजन कराया गया।इस मौके पर विधायक पूर्णिमा दास  साहू भी कुंवारी कन्याओं को पैर पूजे और मां देवी का रूप मान आशीर्वाद ली ।और पूरे झारखंड वासियों के खुशहाली की कामना की ।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट