Date: 18/10/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जापान के परिवहन व पर्यटन मंत्री की आज सूरत में हुई पारंपरिक गरबा से स्वागत
 
 

10/3/2025 5:06:59 PM IST

40
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Surat  : जापान की भूमि, आधारभूत संरचना, परिवहन और पर्यटन मंत्री महामहिम हिरोमासा नाकानो आज सूरत हवाईअड्डे पहुंचे। जहां उनका पारंपरिक गरबा से स्वागत किया गया। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महामहिम हिरोमासा नाकानो के साथ सूरत हाई-स्पीड रेल (HSR) निर्माण स्थल का दौरा किया।दोनों मंत्रियों ने परियोजना के महत्वपूर्ण हिस्सों की समीक्षा की, जिनमें ट्रैक स्लैब लेयिंग कार और ट्रैक स्लैब एडजस्टमेंट फैसिलिटी शामिल थे।दोनों मंत्रियों ने काम की गुणवत्ता और गति पर संतोष व्यक्त किया और निर्माण की तेजी की सराहना की।यह दौरा भारत और जापान के बीच भारत की पहली हाई-स्पीड रेल परियोजना को आगे बढ़ाने में मजबूत सहयोग को दर्शाता है।
 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क