Date: 17/10/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने दिया स्तीफा, नए मंत्री कल लेंगे शपथ 

10/16/2025 5:16:35 PM IST

49
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gujrat : गुजरात राज्य सरकार के प्रवक्ता मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस बात की पुष्टि कि की मुख्यमंत्री को छोड़कर मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने  स्तीफा दे दिया है। 16 मंत्रियों में आठ कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर हैं, लेकिन राज्य के सभी मंत्रियों के इस्तीफ़ा देने से हलचल मच गई है. नए मंत्री कल महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेंगे. 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफ़ेसर और राजनीतिक विश्लेषक घनश्याम शाह ने कहा, "भाजपा की स्थिति अब 1985 में कांग्रेस जैसी हो गई है. 1985 में माधवसिंह सोलंकी को 149 सीटें मिली थीं, और कोई विपक्षी दल नहीं था. लेकिन, 2022 में भाजपा ने वह रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. उसने 156 सीटें जीतीं. उसके बाद, जो लोग कांग्रेस और भाजपा से बगावत करके निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीते और फिर भाजपा में वापस आए, उन्हें मिलाकर संख्या बढ़कर 162 हो गई." इन परिस्थितियों में हर विधायक की उम्मीदों पर खरा उतरना मुश्किल है, यही वजह है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार भाजपा में विरोध के स्वर देखने को मिले और वडोदरा और साबरकांठा में कुल दो उम्मीदवार बदलने पड़े. इसके बाद से भाजपा में असंतोष दिखाई दे रहा है.
राजनीतिक विश्लेषक विद्युत जोशी का मानना ​​है कि भाजपा मंत्रिमंडल में फेरबदल करके सत्ता विरोधी लहर से पार पाना चाहती है. वो कहते हैं, "जब भी भाजपा को सत्ता विरोधी लहर दिखती है, तो वह दूसरों पर दोष मढ़ देती है. इसलिए यह मंत्रिमंडल विस्तार और अब तक की सरकार की गलतियों का ठीकरा पुराने मंत्रियों पर फोड़ने की कोशिश है."
 
कोयलांचल लाइव डेस्क