Date: 20/10/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

हर घर स्वदेशी, हर दिल देशी: भाजपा की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा ने जामताड़ा में दिया जागरूकता का संदेश

10/20/2025 3:10:02 PM IST

21
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash  
 
Jamtara : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हर घर स्वदेशी, हर दिल देशी” अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री बबीता झा ने सोमवार को जामताड़ा शहर के नामों पड़ा मोहल्ला में पहुंचकर स्थानीय महिलाओं के बीच जन जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण को लेकर लोगों को प्रेरित किया। 
For Blood Collection Call - 9263147030
                         विज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान बबीता झा ने महिलाओं के साथ मिलकर देशी मिट्टी के दीये जलाए और उन्हें दीपावली जैसे पर्वों में विदेशी लाइटों या प्लास्टिक के सजावटी सामानों की जगह देशी दीयों का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “हर घर स्वदेशी, हर दिल देशी” केवल एक नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सशक्त कदम है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को समझाया कि जब हम अपने घर में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते हैं, तो न सिर्फ पर्यावरण की रक्षा होती है बल्कि हमारे देश के कारीगरों, मिट्टी के शिल्पकारों और ग्रामीण महिलाओं की आजीविका भी मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि देशी दीये हमारे संस्कृति और परंपरा के प्रतीक हैं, और इनका उपयोग करना भारतीय संस्कृति को जीवित रखने का कार्य है। बबीता झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया गया यह अभियान देश की आत्मा से जुड़ा हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर देशी उत्पादों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि भारत का हर नागरिक यदि स्वदेशी उत्पाद अपनाने का संकल्प ले ले, तो यह देश की आर्थिक उन्नति में बड़ा योगदान साबित होगा। इस अवसर पर महिलाओं ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान से समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है और अब अधिकतर घरों में लोग मिट्टी के दीये खरीदने लगे हैं। कुछ महिलाओं ने कहा कि वे स्वयं भी इस दीपावली पर अपने हाथों से मिट्टी के दीये बनाएंगी और आस-पास की दुकानों में बेचेगीं ताकि स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ा सकें। मौके पर अनीता बाउरी, साधना बाउरी, तारा बाउरी, संजू बाउरी, रेखा बाउरी, मोनिका बाउरी, तुपुला बाउरी, सविता बाउरी आदि लोग उपस्थित थे।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क