Date: 26/10/2025 Sunday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

महापर्व छठ पूजा पर महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की होगी तैनाती व सुरक्षा एवं शांति की पुख्ता इंतजाम

10/25/2025 4:46:38 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Dhanbad  : उपायुक्त के निर्देश पर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर लोगों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी  राजेश कुमार ने जिले के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अलावा सभी अंचल एवं प्रखंड में क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर उन्हें एक्टिव रहने का निर्देश दिया है। छठ पूजा के अवसर पर 27 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से 28 अक्टूबर 2025 को छठ पर्व की समाप्ति तक कार्यपालक दंडाधिकारी  रवींद्रनाथ ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी  लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव के नतृत्व में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। जिला कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0326 - 2311217 तथा 0326 - 2311807 रहेगा। साथ ही धनबाद नगर निगम के कतरास, छाताटांड, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बाघमारा अंचल तथा एगारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुंडी, पूर्वी टुंडी, धनबाद, गोविंदपुर एवं चिरकुंडा नगर परिषद के महत्वपूर्ण तालाब व नदी किनारे स्थित छठ घाटों के लिए पदाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर धनबाद अनुमंडल के विभिन्न तालाबों, डैम, नदी आदि में छठ व्रतियों द्वारा स्नान किया जाता है तथा भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया जाता है। तालाबों एवं नदी के किनारे फिसलन हो जाने एवं अत्यधिक भीड़-भाड़ हो जाने से अफरा-तफरी मचने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसलिए यह आवश्यक है कि महत्वपूर्ण तालाबों एवं नदी किनारे अवस्थित छठ घाटों पर सतत निगरानी रखी जाय। इस दृष्टिकोण से विधि-व्यवस्था संधारण एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों, पर्यवेक्षकों, कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ ही धनबाद, झरिया, पुटकी, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा, एगारकुंड, कलियासोल, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी में क्विक रिस्पोंस टीम (कयूआरटी) का गठन किया है। टीम में संबंधित प्रखंड व अंचल के अंचल अधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा संबंधित थाना प्रभारी व ओपी प्रभारी रहेंगे। इसके अतिरिक्त लोगों की सुरक्षा के लिए बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर, लोको टैंक, खोखन तालाब, मनईटांड छठ तालाब, रानी बांध धैया, झरिया के राजा तालाब, बिग बाजार के सामने सुगियाडीह तालाब, खुदिया नदी गोविंदपुर, छठ तालाब गोविंदपुर, विलेज रोड बड़ा तालाब गोविंदपुर, बड़ा जमुआ देवी मंडप के पास छठ तालाब, रानी तालाब पोद्दारडीह, पंचेत डैम के नीचे एमएच छठ घाट, खुदिया नदी छठ घाट दलदली, गोगना छठ घाट मैथन, राजा तालाब हरिहरपुर, सुंदर तालाब तथा नील कोठी तालाब पुटकी, लाल बंगला छठ घाट डूंगरी झरिया एवं मोहलबनी छठ घाट सहित अन्य महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की गई है।छठ पर्व के अवसर पर सिविल सर्जन धनबाद अनुमण्डल क्षेत्र अन्तर्गत सभी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सक, पारा मेडिकल टीम तथा एम्बुलेंस की उपलब्धता हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। धनबाद, झरिया तथा सिन्दरी के अग्निशमन पदाधिकारी को पर्व के अवसर पर अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन यंत्र चालू अवस्था में रखने के लिए निर्देशित किया है। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त होने पर अल्प अवधि में घटनास्थल पर पहुँचकर अग्नि से होने वाली संभावित दुर्घटना को रोका जा सके।
 
 
उमेश तिवारी कोयलांचल लाइव डेस्क