Date: 25/12/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

श्री गुरु नानक देव जी का 557वां प्रकाश पर्व, 4-5 नवंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

11/4/2025 2:54:58 PM IST

108
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Dhanbad : श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 557वां पावन प्रकाश पर्व इस वर्ष धनबाद में बड़े श्रद्धा, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। बैंक मोड़ स्थित बड़ा गुरुद्वारा परिसर में 4 और 5 नवंबर को दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आयोजन को लेकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस पावन अवसर पर स्वर्ण मंदिर अमृतसर के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंदर सिंह धामी एवं गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर के प्रचारक प्रो. अमरजीत सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे।  4 नवंबर को सुबह 11 बजे गुरुद्वारा कोइरीबांध, झरिया से भव्य नगर कीर्तन (शोभायात्रा) निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा बाटा मोड़, देशबंधु टॉकीज, बस्ताकोला, धनसार, जोड़ाफाटक, पुराना बाजार होते हुए बैंक मोड़ बड़े गुरुद्वारा तक पहुंचेगी और रात्रि 7 बजे संपन्न होगी। फूलों से सुसज्जित पालकी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज विराजमान रहेंगे। आगे पाँच प्यारे और पाँच निशान साहिब चलेंगे। शोभायात्रा में निरवैर गतका खालसा ग्रुप जामाडोबा विशेष आकर्षण रहेगा। इसके साथ ही शबद जत्था, बैंड, घोड़े, खालसा हाई स्कूल के छात्र, NCC कैडेट और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। मुख्य कार्यक्रम 5 नवंबर बुधवार को बड़ा गुरुद्वारा ग्राउंड में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें उच्च कोटि के रागी जत्था कीर्तन और कथा के माध्यम से संगत को निहाल करेंगे। गुरु का अटूट लंगर वितरित होगा। संध्या कार्यक्रम रात 7 बजे से 10 बजे तक चलेगा, जिसके उपरांत आतिशबाजी और लंगर का वितरण किया जाएगा।
 
कोयलांचल लाइव डेस्क