Date: 05/11/2025 Wednesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

पहले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां पूरी, मतदान सामग्री का हुआ वितरण

11/4/2025 2:54:58 PM IST

29
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Munger : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के 1208 मतदान केन्द्रो पर 6 नवंबर को मतदान होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर आज तीनों विधानसभा के लिए अलग-अलग बने मतदान सामग्री वितरण केंद्र से मतदान कर्मियों ने मतदान सामग्री प्राप्त किया। 165 मुंगेर विधानसभा के लिए बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय और 166 जमालपुर विधानसभा के लिए मॉडल उच्च विद्यालय मे और तारापुर विधान सभा क्षेत्र के लिय आरएस कॉलेज से मतदान सामग्री प्राप्ति स्थल बनाया गया था जहां निर्वाचित पदाधिकारी की देखरेख में पीठासीन पदाधिकारी सहित पोलिंग पदाधिकारी 1, 2 और 3 के बीच मतदान सामग्री को टैगिंग करते हुए वितरण किया गया। साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी टैगिंग किया गया। मतदान सामग्री प्राप्त करने में किन्ही को कठिनाई नहीं हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया था। मतदान सामग्री प्राप्त किये सभी मतदान कर्मी और पीठासीन पदाधिकारी इवीएम और वीवीपेट मशीन लेकर पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी निखिल धनराज ने मतदान सामग्री वितरण केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। 
 
मुंगेर से कोयलांचल लाइव के लिए मो.इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट