Date: 04/11/2025 Tuesday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

कल्पना सोरेन ने चुनावी जनसभा को किया संबोधित

11/4/2025 2:54:58 PM IST

32
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर गाण्डेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज गालुडीह मैदान में गठबंधन के प्रत्यासी सोमेश सोरेन के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि गठबंधन के सरकार ने हमारी मातायें और बहनों को काफी मान और सम्मान दिया, आज आपके बीच रामदास सोरेन जी नहीं हैं, लेकिन रामदास सोरेन जी हमेसा आपके लिए 24 घंटा खड़े रहे हैं। रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को पार्टी ने टिकट दिया और गटबंधन के प्रत्यासी हैं, आप लोग सोमेश सोरेन को अपना आशीर्वाद दीजिये और भारी मतों से जिताये। सोमेश सोरेन एक आदिवासी लड़का है जो इंजीनियर पढ़ा हुआ है, जो कुछ करना चाहता है और अपने पिता के नक्शे कदम में आगे बढ़ना चाहता है। साथ ही कल्पना सोरेन ने यह भी कहा की एक महिला के पति अचानक चले जाना एक महिला ही समझ सकती है, और कितना दर्द होता हैं, इस लिए सोमेश सोरेन को भारी मतों से जीताना है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट