Date: 27/12/2025 Saturday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भव्य रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

11/4/2025 2:54:58 PM IST

72
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : बिहार के गया जी के मोक्ष भूमि और मुक्तिधाम गयाजी से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आज रोड शो की शुरुआत की। आज सलिल फाल्गु तट पर स्थित भगवान विष्णु के गर्भ गृह में पूजा अर्चना करने के उपरांत जगत प्रकाश नड्डा ने गया जी से रोड शो की शुरुआत की। विदित हो कि पिछले सात टर्म से गया जी के विधायक रहे डॉक्टर प्रेम कुमार के पक्ष में गया जी के लोगों से वोट करने की अपील को लेकर गया जी के प्रमुख सड़कों से गुजरते हुए आजाद पार्क एवं सघन व्यवसाय क्षेत्र टिकारी रोड होते हुए बाटा मोड़ पर रोड शो का समापन किया। इस रोड शो में जगह-जगह पर गया जी के लोगों ने जेपी नड्डा के स्वागत में पुष्प वर्षा की। भारी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जगत प्रकाश नड्डा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो से होते हुए आजाद पार्क बाटा मोड़ पहुंचे। भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न घटक दलों के लोग भी इस मौके पर साथ-साथ चल रहे थे। भारतीय जनता पार्टी के अलावे एनडीए के घटक दलों में हिंदुस्तानी मोर्चा , लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास सहित विभिन्न राजनीतिक घटक दल के लोग इस रोड शो में चल रहे थे।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट