Date: 06/11/2025 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

दिल्ली सीएम ने भाजपा उम्मीदवार का किया समर्थन,माँगा वोट 

11/5/2025 11:26:02 AM IST

43
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By -Vikash 
 
Gayaji : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता गया टाऊन सीट से भाजपा के उमीदवार प्रेम कुमार के पक्ष में वोट करने की अपील को लेकर गया पहुंची। उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर कर निशान साधा। उन्होंने लालटेन युग का याद दिलाते हुए कहा कि 15 साल वो शासन में थे, तो हमारे बहनों घर से बाहर नहीं निकलती थी। हर जगह लुट, मारपीट, हत्या, अपहरण हुआ करता था,और आज का युग है जो अपने दामन पर एक भी दाग लगने नहीं दिया जाता है।
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट