Date: 14/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

Upcoming Film: सलमान खान छोड़िए, नए प्रेम की फिल्म का ये होगा नाम !

11/9/2025 12:12:12 PM IST

44
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Ayushmann Khurrana Film Title: अब बारी है नए प्रेम की. यूं तो हर किसी के दिल और दिमाग में OG प्रेम सलमान खान बसे हुए हैं. पर अब सूरज बड़जात्या ने अपना नया प्रेम आयुष्मान खुराना को बनाने का फैसला किया है. फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ काम कर रही हैं, जिसकी शूटिंग मुंबई में पहले ही शुरू कर दी गई है. इस वक्त फिल्म के अगले शेड्यूल पर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. साथ ही अब फिल्म का टाइटल भी पता लग गया है. जो सलमान खान की फिल्म से काफी हटकर है. दरअसल आयुष्मान खुराना के बाद सूरज बड़जात्या की प्लानिंग सलमान खान के साथ काम करने की भी है. पर फिलहाल उस प्रोजेक्ट को शुरू होने में अभी वक्त लगने वाला है। 
 
1 नवंबर को यह फिल्म फ्लोर पर आ गई है. पहले फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ बताया जा रहा था. लेकिन अब पता चला है कि फिल्म का नाम ‘ये प्रेम मोल लिया’ रखा गया है. फिल्म का नाम कंफर्म खुद सेट से ही हुआ है. जहां क्लैपरबोर्ड में फिल्म का नाम यही लिखा था. दरअसल जब फोटोग्राफर ने 6 नवंबर को इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड की, उस वक्त ही नाम का भी खुलासा हो गया. अब जानिए फिल्म के लिए मेकर्स ने अगली क्या प्लानिंग की है। 
 
फिल्म का काम कहां तक हो गया?
हाल ही में एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी. जिससे पता लगा कि आयुष्मान खुराना और शरवरी वाघ की फिल्म की कांदिवली में एक हफ्ते की शूटिंग पूरी हो गई है. सूरज बड़जात्या ने इस शेड्यूल में ग्रैंड लेवल पर शूटिंग की है. जिसमें आयुष्मान खुराना, शरवरी वाघ के साथ ही 200 बैकग्राउंड डांसर्स भी शामिल थे. अब फिल्म का अगला शेड्यूल इसी हफ्ते यानी महबूब स्टूडियो में शुरू किया जाएगा. बांद्रा शूटिंग की जगह पर टीम 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी करने की प्लानिंग कर रही है. जिसके बाद कुछ बाहरी हिस्से ही बचे रहेंगे. साथ ही कहा कि ‘ये प्रेम मोल लिया’ का पूरा काम वक्त रहते हुआ तो, जनवरी 2026 तक शूट कंप्लीट कर लिया जाएगा। 
 
ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म में अनुपम खेर, सीमा पाहवा और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं. हाल ही में जानकारी मिली थी कि सूरज बड़जात्या की पिछली फिल्म ‘ऊंचाई’ थी. अब एक बार फिर राजश्री प्रोडक्शंस ने महावीर जैन फिल्म्स के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया है. वहीं, सूरज बड़जात्या और महावीर जैन ने ‘ऊंचाई’ में एक-दूसरे के साथ काम करने का फैसला किया है। 
 
कोयलांचल लाइव डेस्क