Date: 17/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया शुरू, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

11/11/2025 10:43:07 AM IST

57
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Gayaji : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर गया जिले में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई है. वहीं सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए हैं. गया जिले के 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जहां कुल मतदाताओं की संख्या 29 लाख 69 हज़ार 435 है, जिनमें 15 लाख 63 हजार 126 पुरुष मतदाता है, जबकि 14 लाख 62 हजार 73 महिला मतदाता है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है. वहीं गया जिले में कुल 125 प्रत्याशी हैं, जिनके भाग्य का फैसला हो रहा है. वहीं कुल मतदान केंद्र 3866 बनाए गए हैं. सभी बूथों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदाता भी अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. कहीं कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं संवेदनशील इलाकों में पैरामिलिट्री फोर्स की व्यवस्था की गई है. कई जगहों पर मोटरसाइकिल से भी पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं गया शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 41 पर मतदान करने आए मतदाता सुनील कुमार ने बताया कि इस बार बूथ पर अच्छी व्यवस्था  की गई है. कहीं कोई परेशानी नहीं है. हमने अपने मत का प्रयोग किया है. विकास के मुद्दे के साथ मतदान कर रहे हैं. ऐसा प्रत्याशी जो हमारे क्षेत्र का विकास करें, सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं, ऐसे ही प्रत्याशी को हमलोग चुन रहे हैं. कहीं कोई परेशानी नहीं है.
 
गयाजी से कोयलांचल लाइव के लिए मनोज कुमार की रिपोर्ट