Date: 17/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

घाटशिला उपचुनाव में मतदान केंद्रों में मतदान शुरू

11/11/2025 10:43:07 AM IST

48
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Vikash 
 
Jamshedpur : घाटशिला विधानसभा में उपचुनाव को लेकर आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रही हैं। जहाँ मतदान केंद्रों में मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहें हैं। सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदाता अपने मतदान केंद्रों में मतदान कर सकेंगे। कुल 300 बूथो पर मतदाता मतदान कर रहें हैं। घाटशिला उपचुनाव में कुल मतदाता 2 लाख 56 हजार 352 हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, वहीं पुरुष मतदाता 1लाख 25 हजार 114 हैं। महिला मतदाता 1 लाख 31 हजार 235 हैं। थर्ड जेंडर मतदाता 3 हैं। इस बार 2738 दिव्यांग, 372 सर्विस वोटर, 01 ओवरसीज इलेक्टर तथा 16601 युवा मतदाता उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग से निगरानी की जा रही हैं। मतदान केन्द्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है। जो दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं। उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था भी किया गया हैं। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सभी सीमाओं को सील भी कर दिया। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 10 कंपनियां तैनात की गई है। घाटशिला उपचुनाव में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं। वहीं भाजपा ने अपना उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को बनाया है तो झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने सोमेश चंद्र सोरेन को बनाया है।
 
जमशेदपुर से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट