Date: 14/11/2025 Friday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

बिहार विधानसभा चुनाव: औरंगाबाद में आनंद शंकर और त्रिविक्रम नारायण आमने-सामने

11/12/2025 5:47:54 PM IST

36
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By : Vikash 
 
Aurangabad : बिहार की प्रमुख विधानसभा सीटों में इस बार जोरदार मुकाबला देखने को मिल रहा है। औरंगाबाद विधानसभा सीट पर कांग्रेस के आनंद शंकर और भाजपा के त्रिविक्रम नारायण सिंह आमने-सामने हैं, जबकि ओबरा में एलजेपी के प्रकाश चन्द्रा और राजद के ऋषि के बीच प्रतिस्पर्धा है। रफीगंज विधानसभा में जेडीयू के प्रमोद सिंहि और राजद के गुलाम शाहीद की टक्कर है। कुटुंबा सीट पर कांग्रेस के राजेश राम और हम(से) के ललन राम आमने-सामने हैं। नबीनगर विधानसभा में जदयू के चेतन आनंद और राजद के अमोद चंद्रवंशी की भिड़ंत होगी, वहीं गोह विधानसभा में आरएलएम के रणविजय सिंह और राजद के अमरेन्द्र कुशवाहा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी।
 
औरंगाबाद से कोयलांचल लाइव के लिए रुपेश की रिपोर्ट