Date: 22/01/2026 Thursday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

जल सहिया ने अपनी मांगों को लेकर निकाला रैली , दिया धरना ,कहा ...

1/21/2026 3:43:07 PM IST

13
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
चतरा -- झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिले के जल सहिया कर्मियों ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर रैली निकाली। यह रैली  शहर के जवाहर लाल स्टेडियम से चलकर आक्रोशित पूर्ण मुद्रा में नारा लगाते हुए जिला जल स्वच्छता मिशन के कार्यालय पहुंचकर कार्यपालक अभियंता के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धारणा प्रदर्शन के दौरान  कार्यकारी अध्यक्ष ने काजल कुमारी ने बताया कि  हमलोगों का पारिश्रमिक महीनों से नहीं मिल पा रहा है।जिसके कारण जीवन यापन में दिक्कतें आ रही हैं मजबूर होकर हमने आज जिला पी एच ई डी विभाग में आकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। यदि हमलोगों की मांगें नहीं मांगी गई तो इससे भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा। मौके पर सैकड़ों जल सहिया शामिल रहीं।
 
चतरा से कोयलांचल लाइव के लिए कमला पति पांडेय की रिपोर्ट