Date: 17/11/2025 Monday ABOUT US ADVERTISE WITH US Contact Us

301 नगाड़ों संग जनजातीय सम्मेलन संवाद का शानदार रंगारंग सांस्कृतिक आगाज हुआ

11/16/2025 11:36:05 AM IST

41
कोयलांचल लाइव डेस्क, Koylachal Live News Team
Edited By - Saba Afrin 
 
Jmahedpur : जमशेदपुर नगाड़ों-वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ जनजातीय सम्मेलन संवाद का आगाज हुआ।... 26 राज्य से 156 जनजातीय समुदाय के 2500 कलाकार शामिल हुए। बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान के विशाल मंच पर चमचमाती रंग-बिरंगी लाइटों के बीच शनिवार शाम 301 नगाड़ों की गूंज के साथ जनजातीय सम्मेलन संवाद का शानदार आगाज हुआ। टाटा स्टील फाउंडेशन इस वर्ष जनजातीय सम्मेलन संवाद के 12वें संस्करण का आयोजन कर रही है। शनिवार शाम आदिवासी समाज के मुंडा, संथाल, मानकी मुंडा समुदाय के कलाकारों ने एक साथ नगाड़ों, मांदर, रबका, चुड़चुड़ी, भेड सहित विभिन्न पारंपरिक आदिवासी वाद्य यंत्रों की गूंज के साथ महोत्सव की रंगारंग शुरुआत की। कलाकारों ने मुंड जनजाति के बोंगा ताल बजाकर पूर्वजों को बुला आशीर्वाद लिया। कलाकारों ने संथाल का होरो ताल, शिकार से वापसी के बाद थकान को मिटाने वाला लांगड़े ताल सहित गौंड  आदिवासी समुदाय के हरकान ताल से शहरवासियों को थिरकने में मजबूर कर दिया।....टीवी नरेंद्रन सहित जमकर थिरके आयोजन के दौरान लयबद्ध ताल पर टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन, उनकी पत्नी रूचि नरेंद्रन, वाइस प्रेसिडेंट डीबी सुंदरा रामम सहित कई बड़े अधिकारियों ने कदमताल की।
 
जमशेदपुए से कोयलांचल लाइव के लिए बिनोद केसरी की रिपोर्ट